Uncategorized

Pahalgam Terror Attack Updates: राहुल गांधी ने गृहमंत्री अमित शाह को किया फोन.. पहलगाम आतंकी हमले पर जताई चिंता, CM अब्दुल्ला से भी की बात

Rahul Gandhi speaks to Home Minister Amit Shah

Rahul Gandhi speaks to Home Minister Amit Shah: श्रीनगर: जम्मू के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले से न सिर्फ सरकार बल्कि विपक्षी दाल बझी चिंतित है। इस बीच लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, “गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तारिक कर्रा से पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बारे में बात की।

आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को श्रीनगर में एक हाई लेवल सिक्योरिटी मीटिंग की। इस बैठक में सभी सुरक्षा एजेंसियों के सीनियर अधिकारी, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और दूसरे प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

Read More: Surajpur Road Accident: अनियंत्रित होकर पुल से टकराई माल वाहक, मौके पर ही दो मासूमों की मौत, कई घायल

पहलगाम में आतंकी हमला

Rahul Gandhi speaks to Home Minister Amit Shah: गृह मंत्री शाह ने श्रीनगर पहुंचने के बाद हमले की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी दी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, “जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं। इस कायराना हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी।”

तलाशी अभियान तेज

घटना के बाद सुरक्षाबलों ने बैसरन, पहलगाम और अनंतनाग के आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम हमलावरों की तलाश में जुटी है।

निकला कैंडल मार्च

हमले के विरोध में जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में स्थानीय लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। चिनार कॉर्प्स ने अपने बयान में कहा, “22 अप्रैल को हुए इस हमले में आतंकवादियों ने निर्दोष पर्यटकों और स्थानीय लोगों को निशाना बनाया। घटना के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल लिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।”

राष्ट्रपति की चिंता

Rahul Gandhi speaks to Home Minister Amit Shah: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हमले की कड़ी निंदा की है। राष्ट्रपति ने इसे “जघन्य और अमानवीय कृत्य” बताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।

Read Also: IBC24 Special Report : शंकराचार्य का बयान.. नया घमासान! स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बाबा बागेश्वर से पूछे सवाल, क्या हिंदू ग्राम और हिंदू राष्ट्र पर संतों और हिंदू समाज में मतभेद है? 

दिल्ली में भी अलर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने बयान में कहा, “यह हमला निंदनीय है। जो लोग इस हमले के पीछे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई और मजबूत होगी। पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जा रही है।” दिल्ली पुलिस को भी सतर्क किया गया है और प्रमुख पर्यटन स्थलों तथा संवेदनशील इलाकों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Related Articles

Back to top button