Earthquake In Kutch: देर रात इस राज्य में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई तीव्रता, लोगों में फैली दहशत

कच्छ। Earthquake In Kutch: गुजरात के कच्छ में मंगलवार देर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जिसके बाद लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल इसमें अब तक किसी तरह की क्षति की कोई सूचना नहीं है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है।
बता दें कि, भूकंप के झटके मंगलवार रात 11.26 बजे महसूस हुए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है। भूकंप के मामलों में कच्छ जिला ‘अत्यंत उच्च जोखिम’ वाला क्षेत्र है, जहां कई बार कम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं।
Earthquake In Kutch: वहीं भूकंप के झटके महसूस होते ही प्रशासन ने स्थिति पर निगरानी रखना शुरू कर दिया है और आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट पर रखा गया है। इससे पहले जम्म-कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
22 अप्रैल को गुजरात के कच्छ में रात 11.26 बजे (IST) रिक्टर पैमाने पर 4.3 तीव्रता का भूकंप आया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र pic.twitter.com/AQJ8Gk9rtT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2025