Uncategorized

CG Weather Update Today: प्रदेश में बढ़ेगा गर्मी का प्रकोप, रायपुर समेत कई जिलों में बढ़ेगा पारा, जानें आपके इलाके में कैसा रहेगा मौसम

CG Weather Update Today/ Image Credit: IBC24

रायपुर: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में अप्रैल के तीसरे हफ्ते में ही गर्मी ने तांडव मचाना शुरू कर दिया है। राजधानी रायपुर समेत दुर्ग-भिलाई और राजनांदगांव जैसे जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग ने गर्मी में और बढ़ोतरी होने की आशंका जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में तापमान 44 डिग्री के पार जाएगा। इसके साथ ही मध्य छत्तीसगढ़ में दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर संभाग के कई जिलों में हीटवेव की संभावना जताई है। लू चलने का यह अलर्ट 48 घंटों के लिए जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें: Earthquake In Kutch: देर रात इस राज्य में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई तीव्रता, लोगों में फैली दहशत 

44 डिग्री के पार जाएगा तापमान

CG Weather Update Today:  रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के आने वाले 48 घंटों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की और बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, मध्य छत्तीसगढ़ यानी रायपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, धमतरी, महासमुंद, बेमेतरा, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, कबीरधाम, बिलासपुर, मुंगेली में अगले 5 दिनों तक तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के ऊपर जा सकता है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में अगले 4 दिनों तक लू चलने की आशंका जताई है।

यह भी पढ़ें: Wednsday Ka Rashifal: मिथुन समेत इन राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत, भगवान गणेश की कृपा से हर कार्य में मिलेगी तरक्की 

प्रदेश के इन इलाकों में लू की संभावना

CG Weather Update Today:  मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तर पश्चिमी हवाओं के प्रभाव के कारण मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में तापमान में वृद्धि होना संभव है। उत्तर छत्तीसगढ़ और उससे लगे जिलों में ग्रीष्म लहर चलने और मध्य छत्तीसगढ़ में ग्रीष्म लहर जैसी स्थिति बने रहने की संभावना है। मध्य छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। अगले 4 दिनों तक उत्तरी छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर लू चलने की संभावना है तथा 23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक मध्य छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर लू चलने की संभावना है।

 

Related Articles

Back to top button