Pahalgam Teroor Attack Updates: पाकिस्तान पर फिर एक सर्जिकल स्ट्राइक!.. अमित शाह के बैठक में क्या हुआ फैसला?.. जानें क्या होगा भारत का अगला कदम

Will India do a surgical strike on Pakistan?: श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दुर्दांत आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को श्रीनगर में एक हाई लेवल सिक्योरिटी मीटिंग की। इस बैठक में सभी सुरक्षा एजेंसियों के सीनियर अधिकारी, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और दूसरे प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
Read More: Surajpur Road Accident: अनियंत्रित होकर पुल से टकराई माल वाहक, मौके पर ही दो मासूमों की मौत, कई घायल
Anguished by the terror attack on tourists in Pahalgam, Jammu and Kashmir. My thoughts are with the family members of the deceased. Those involved in this dastardly act of terror will not be spared, and we will come down heavily on the perpetrators with the harshest consequences.…
— Amit Shah (@AmitShah) April 22, 2025
पहलगाम में आतंकी हमला
गृह मंत्री शाह ने श्रीनगर पहुंचने के बाद हमले की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी दी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, “जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं। इस कायराना हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी।”
तलाशी अभियान तेज
Will India do a surgical strike on Pakistan?: घटना के बाद सुरक्षाबलों ने बैसरन, पहलगाम और अनंतनाग के आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम हमलावरों की तलाश में जुटी है।
निकला कैंडल मार्च
हमले के विरोध में जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में स्थानीय लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। चिनार कॉर्प्स ने अपने बयान में कहा, “22 अप्रैल को हुए इस हमले में आतंकवादियों ने निर्दोष पर्यटकों और स्थानीय लोगों को निशाना बनाया। घटना के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल लिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।”
VIDEO | J&K: Locals of Pahalgam hold candle march for terror attack victims demanding justice.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/F19rAK7tFf
— Press Trust of India (@PTI_News) April 22, 2025
राष्ट्रपति की चिंता
Will India do a surgical strike on Pakistan?: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हमले की कड़ी निंदा की है। राष्ट्रपति ने इसे “जघन्य और अमानवीय कृत्य” बताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।
The terrorist attack on tourists in Pahalgam of Jammu and Kashmir is shocking and painful. It is a dastardly and inhuman act which must be condemned unequivocally. Attacking innocent citizens, in this case tourists, is utterly appalling and unpardonable.
My heartfelt condolences…— President of India (@rashtrapatibhvn) April 22, 2025
दिल्ली में भी अलर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने बयान में कहा, “यह हमला निंदनीय है। जो लोग इस हमले के पीछे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई और मजबूत होगी। पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जा रही है।” दिल्ली पुलिस को भी सतर्क किया गया है और प्रमुख पर्यटन स्थलों तथा संवेदनशील इलाकों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
BIG BREAKING
Alert in Delhi after the terrorist attack in J&K’s Pahalgam. Delhi Police has also been instructed to keep a close watch on tourist places and other important places: Delhi Police Sources#DelhiPolice #BreakingNews #PahalgamTerroristAttack #PahalgamAttack pic.twitter.com/6uDCJjKfLT
— The Statesman (@TheStatesmanLtd) April 22, 2025