छत्तीसगढ़
साजा जनपद के ग्राम पंचायत धौराभाठा में उप स्वस्थ केंद्र धौराभाठा

साजा जनपद के ग्राम पंचायत धौराभाठा में उप स्वस्थ केंद्र धौराभाठा वित्तीय वर्ष 2023-24 स्वीकृत कार्य लोक यांत्रिकी विभाग (RES) के द्वारा बनाया गया है यह बिल्डिंग में गुणवत्ता हीन कार्य किया गया है और सिर्फ फाइलो में बना पड़ा है आज दिनांक तक सेप्टिक टैंक को नही ढका गया है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर इसको जल्द से जल्द नहीं ढका गया तो वर्तमान में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है छोटे बच्चे यहां पर खेलते रहते है अगर कोई भी हादसा होता है तो इसके जिम्मेदार कौन होगा
हेमंत बंजारे