Uncategorized

Mahadev Ghat Accident: महादेव घाट पर दर्दनाक हादसा, पुल से नीचे गिरी बोलेरो, 8 लोगों की दर्दनाक मौत, घटना को लेकर सीएम ने जताया दुख

Mahadev Ghat Accident

दमोह: Mahadev Ghat Accident मध्यप्रदेश के दमोह जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां मंगलवार को यहां सड़क पर दौड़ती तेज रफ्तार बोलेरो जीप महादेव घाट पुल पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही दो बच्चे समेत 8 लोगों की मौत हो गई। घटना को लेकर सीएम मोहन यादव ने दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख राशि देने की घोषणा की है। इसके अलावा घायलों 50-50 ही राहत राशि देने का ऐलान किया है।

Read More: Sagar Road Accident News: भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, ट्रक ने कार और स्कूटी को मारी टक्कर 

Mahadev Ghat Accident मिली जानकारी के अनुसार, बोलेरो सवार लोग जबलपुर जिले के पोंड़ी गांव से बांदकपुर दर्शन कर लौट रहे थे। इसी दौरान पुल पर ड्राइवर नियंत्रित खो दिया। जिससे गाड़ी करीब 20 फीट नीचे गिर गई। हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Read More: Jammu Kashmir Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर में पर्यटकों पर आतंकी हमला, कई लोगों को गोली लगने की खबर 

घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया। घायलों को तत्काल उपचार के लिए दमोह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कुछ की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। वहीं प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button