Avimukteshwaranand Saraswati Statement: ‘चले थे हाथी बनाने, बनाने लगे चूहा..’ बागेश्वर बाबा के हिन्दू ग्राम पर शंकराचार्य ने कसा तंज, पूछे तीखे सवाल

Avimukteshwaranand Saraswati Statement: जबलपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हिन्दू ग्राम बनाने वाले बयान पर ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, चले थे हाथी बनाने, बनाने लगे चूहा.., हिन्दू राष्ट्र बनाते बनाते शास्त्री हिन्दू गांव कैसे बनाने लगे?
Read More: Bulldozer Action in Dargah: प्रशासन की बड़ी कार्रवाई… आधी रात को ध्वस्त की गई दशकों पुरानी दरगाह, इन रूट्स पर बंद की आवाजाही
धीरेंद्र शास्त्री बताएं क्या बागेश्वर धाम का गांव हिन्दू नहीं है? PM मोदी से मिलने के बाद धीरेंद्र शास्त्री के सुर क्यों बदल गए? उन्होंने कहा कि, अपने द्वारा बनाई जा रही कॉलोनी को धीरेंद्र शास्त्री हिंदू गांव कह रहे हैं। बता दें कि, हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बागेश्वर धाम में ‘हिंदू ग्राम’ बनाने की घोषणा की है। इसी मामले को लेकर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने उन पर तंज कसा है।
Read More: FIR Against Amit Mishra: अब इस भारतीय क्रिकेटर और परिवार के खिलाफ पत्नी ने दर्ज करवाया केस, घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए मांगी मोटी रकम
इधर, पोप फ्रांसिस के निधन पर भारत में राजकीय शोक पर सवाल करते हुए शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि, भारत में हिन्दू नहीं गैर धर्मगुरुओं का सम्मान होता है। केंद्र सरकार बताए किस हिन्दू धर्माचार्य के निधन पर राजकीय शोक किया है? सरकारें धर्मांतरण पर सिर्फ राजनीति करती हैं। धर्मांतरण के मूल से जुड़े पोप के निधन पर राष्ट्रध्वज झुकाया जा रहा।