JD Vance in India Visit: जयपुर की ख़ूबसूरती को करीब से निहारेंगे अमरीकी उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस.. परिवार समेत हैं भारत के दौरे पर

JD Vance in India Visit Image and Videos: नई दिल्ली: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचेंगे। अपने दौरे के दौरान वह राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट भी करेंगे।
जेडी वेंस जयपुर के ऐतिहासिक आमेर फोर्ट का भी दौरा करेंगे। इसके साथ ही वह राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित एक बिजनेस समिट को संबोधित करेंगे, जहां भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक सहयोग को लेकर चर्चा की जाएगी।
JD Vance in India Visit Image and Videos: इससे पहले, जेडी वेंस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की थी। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग को लेकर अहम बातचीत हुई। इस बातचीत के बाद जेडी वेंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट साझा किया।
उन्होंने लिखा, “मैं भारत के साथ अमेरिका के रिश्तों को और मजबूत करने को लेकर उत्साहित हूं। भारत में मिले गर्मजोशी भरे स्वागत और शानदार मेहमाननवाजी के लिए धन्यवाद।” गौरतलब है कि, जेडी वेंस का यह दौरा भारत-अमेरिका संबंधों में एक और मजबूत कड़ी के रूप में देखा जा रहा है।
#WATCH | Rajasthan | US Vice President JD Vance and his family arrive in Jaipur for their programmes tomorrow.
US Vice President JD Vance along with his family, met PM Modi in Delhi today. pic.twitter.com/bLu59UTvCE
— ANI (@ANI) April 21, 2025