मोदी सरकार की श्रमिक व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ श्रमिक संगठनों ने किया प्रदर्शन
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/01/WhatsApp-Image-2019-12-24-at-3.54.40-PM.jpeg)
दवा प्रतिनिधि संघ, बीएसएनएल एम्पलाईज यूनियन, डाकघर कर्मचारी संघ ने की नारेबाजीकेन्द्र के खिलाफ नारेबाजी
दुर्ग। केन्द्र सरकार के श्रमिक विरोधी व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ बुधवार को देशभर में केन्द्रीय संस्थाओं एवं श्रमिक संगठनों द्वारा जारी हड़ताल का दुर्ग में भी व्यापक असर रहा। यहां दवा प्रतिनिधि संघ, बीएसएनएल एम्पलाईज यूनियन, सीटू व डाकघर कर्मचारी संघ ने प्रदर्शन कर मोदी सरकार की नीतियों पर जमकर विरोध जताया। प्रदर्शन के दौरान केन्द्रीय कर्मचारियों ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि वे पब्लिक सेक्टरों का निजीकरण बर्दाश्त नहीं करेंगे। प्रदर्शन के तहत दवा प्रतिनिधि संघ के सदस्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पास एकत्रित हुए। यहां उन्होने धरना देकर केन्द्र सरकार की श्रमिक विरोधी व जनविरोधी नीतियों को कोसा। इस दौरान उन्होने अपने विभिन्न मांगों पर आवाज बुलंद की। इसके अलावा बीएसएनएल एम्पलाईज यूनियन के सदस्यों ने बीएसएनएल ऑफिस पटेल चौक के सामने अपने मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन का नेतृत्व यूनियन अध्यक्ष रवि भट्ट ने किया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में बीएसएनएल कर्मचारी शामिल हुए। इसी प्रकार डाकघर कर्मचारी संघ द्वारा डाकघर परिसर में केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ अपना आक्रोश जताया गया। केन्द्रीय संस्थाओं के कर्मचारियों और श्रमिक संगठनों के हड़ताल के मद्देनजर किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने दिनभर पुलिस अलर्ट रही। प्रदर्शन स्थल के आसपास पुलिस बल भी तैनात किए गए थे। दुर्ग में हड़ताल पूर्णत: शांतिपूर्ण रहा।