भिलाई इस्पात संयंत्र में रेलपातों के उत्पादन में तोड़ा अपना ही रिकार्ड

.23 लाख टन यूटीएस 90 प्राइम रेल्स का किया उत्पादन
भिलाई। भारतीय रेलवे की आवश्यकता को पूरा करने रेल के उत्पादन पर जोर बनाए रखते हुए, भिलाई इस्पात संयंत्र ने वर्तमान वित्तवर्ष के नौ महिनों की अवधि अप्रैल से दिसम्बर, 2019 तक के दौरान 9.23 लाख टन यूटीएस 90 प्राइम रेल्स का उत्पादन कर संयंत्र ने पिछले वित्तवर्ष के इसी अवधि के दौरान 6.63 लाख यूटीएस 90 प्राइम रेल्स के उत्पादन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए संयंत्र ने इस वित्तवर्ष में 39.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। यह उल्लेखनीय है कि पिछले वित्तवर्ष 2018-19 की समग्र अवधि के दौरान संयंत्र ने यूटीएस 90 प्राइम रेल्स के 9.85 लाख टन का उत्पादन किया था।
आरएसएम व यूआरएम ने रेल्स उत्पादन में दर्ज की भारी वृद्धि
बीएसपी ने वर्तमान वित्तवर्ष के अप्रैल से दिसम्बर, 2019 की अवधि के दौरान रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल से यूटीएस 90 प्राइम रेल्स के 6.47 लाख टन का उत्पादन किया, जोकि पिछले वित्तवर्ष में इसी अवधि के दौरान 5.37 लाख टन था। यह विगत वर्ष की तुलना में 20.7 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। इसी प्रकार संयंत्र ने वर्तमान वित्तवर्ष के अपै्रल से दिसम्बर, 2019 के दौरान यूनिवर्सल रेल मिल से 4.30 लाख टन यूटीएस 90 प्राइम रेल्स का उत्पादन किया है। पिछले वित्तवर्ष के इसी अवधि के दौरान यूआरएम से 2.99 लाख टन यूटीएस 90 प्राइम रेल्स का उत्पादन किया गया था। यह पिछले वित्तवर्ष के मुकाबले 43.9 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्शाता है।
प्राइम रेल्स के उत्पादन का सर्वश्रेष्ठ मासिक रिकॉर्ड कायम
संयंत्र के रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल एवं यूनिवर्सल रेल मिल दोनों टीमों के संयुक्त प्रयासों से हाल ही के महीनों में रेल्स के उत्पादन का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। संयंत्र ने माह दिसम्बर, 2019 में रेल्स के 1.27 लाख टन के मासिक उत्पादन का सर्वश्रेष्ठ कीर्तिमान दर्ज करने में सफल हुआ है। इसके पूर्व माह मार्च, 2019 के दौरान 1.24 लाख टन मासिक उत्पादन का रिकॉर्ड दर्ज किया गया था। इसमें मिल के कई रिकॉर्ड शामिल हैं। विदित हो कि यूनिवर्सल रेल मिल ने माह नवम्बर, 2019 में किए गए 47,087 टन प्राइम रेल्स के उत्पादन के सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए दिसम्बर, 2019 में प्राइम रेल्स के 54,629 टन उत्पादन का सर्वश्रेष्ठ मासिक रिकॉर्ड कायम किया।
रेल्स डिस्पैच का भी बना रिकॉर्ड
वर्तमान वित्तवर्ष के अपै्रल से दिसम्बर, 2019 की अवधि के दौरान संयंत्र द्वारा की गई 4,49,156 टन लाँग रेल्स के डिस्पैच ने भी विगत वित्तवर्ष 2018-19 में किए गए सम्पूर्ण डिस्पैच की मात्रा 4,49,973 टन को भी छू लिया है।
अक्टूबर, 2019 में 1,18,459 टन के सर्वाधिक लोडिंग के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए दिसम्बर, 2019 के दौरान संयंत्र ने यूटीएस 90 प्राइम रेल्स के 1,21,407 टन लोडिंग करते हुए सर्वाधिक लोडिंग का नया रिकॉर्ड बनाया। इसी तरह अक्टूबर, 2019 में 54,588 टन लाँग रेल्स के सर्वश्रेष्ठ डिस्पैच के मुकाबले संयंत्र ने दिसम्बर, 2019 में 58,358 टन लाँग रेल्स का डिस्पैच कर नया रिकॉर्ड बनाया।
रेल्स उत्पादन का रिकॉर्ड दर रिकॉर्ड
उल्लेखनीय है कि यूनिवर्सल रेल मिल ने 30 जुलाई को 2,264 टन प्राइम रेल उत्पादन और 2,404 टन फिनिश्ड रेल्स के उत्पादन का रिकॉर्ड को तोड़ते हुए यूआरएम ने 29 दिसम्बर, 2019 को 2,414 टन प्राइम रेल्स के उच्चतम उत्पादन को प्राप्त किया है और में 2,519 टन फिनिश्ड रेल का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन करने में सफल हुआ। यहाँ यह रेखाँकित करना आवश्यक है कि दिसम्बर, 2019 में 10 बार यूटीएस 90 रेल्स के 2,000 टन से अधिक दैनिक उत्पादन कर अपने ही उत्पादन रिकॉर्ड को बेहतर बनाने में सफलता हासिल की।