छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

राष्ट्रव्यापी हड़ताल के तहत बीएसपी के पांचों गेटों में संयुक्त यूनियन ने किया प्रदर्शन

कहा नवरत्न कंपनियों को निजी हाथों में देने पर हमारा खून भी बहेगा तो बहायेंगे लेकिन करेंगे इसका विरोध

भिलाई। केंद्र सरकार की श्रमिक एवं जनविरोधी नीतियों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी हड़ताल के तहत बीएसपी के सभी पांच गेटों में  संयुक्त यूनियनों द्वारा प्रदर्शन किया गया। इस दौरान यूनियन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा जमकर नारेबाजी की गई। 12 सूत्रीय मांगों को भी रखा गया। संयुक्त यूनियनों में सीटू, एक्टू, इंटक, एटक, एचएमएस, स्टील वक्र्स यूनियन, इस्पात श्रमिक मंच, लोईमू शामिल हुए। सुबह से ही भिलाई इस्पात संयंत्र के पांच गेट में मेनगेट, बोरिया गेट, खुर्सीपार गेट, मरोदा गेट एवं जोतराई गेट में यूनियन का प्रदर्शन जारी है। सीटू के महासचिव योगेश सोनी ने बताया कि वर्तमान की केंद्र सरकार एक साजिश के तहत सरकारी उपक्रमों के निजीकरण करने की प्रयास कर रही है। इसके खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लडऩी है। देश की रीढ़ नवरत्न सार्वजनिक कंपनियों को बेचना बंद कराने की मांग देश की धरोहर सेल सहित देश की नवरत्न कंपनियों को बेचने की नीति के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। प्लांट को हमने अपने पसीना और मेहनत से बनाया है उसे किसी भी हद तक निजी हाथों में सौपने का विरोध पर खून भी हमारा बहेगा तो भी मंजूर है निजी हाथों में जाने से रोका जाएगा। राष्ट्रव्यापी हड़ताल के तहत संयुक्त यूनियन ने अपनी 12 सूत्रीय मांग पत्र में वेतन समझौता शुरु करने, अफोर्डेबिलिटी क्लाज की शर्तों की वापस लेने, सार्वजनिक उपक्रमों की बिक्री बंद करने, ईएसआई भविष्य निधि, वार्षिक बोनस, ग्रेच्युटी पर सभी सीमाएं हटाने, नए-नए रोजगार उत्पन्न करने, सामाजिक सुरक्षा का लाभांश मजदूरों को देने, न्यूनतम वेतन 21 हजार रुपए प्रतिमाह करने, स्थायी भर्ती नीति लागू करने, अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के मापदंडों को लागू करने, श्रमिक कानून संशोधन वापस लेने, विदेशी निवेश पर रोक लगाने एवं महंगाई नियंत्रित करने को शामिल किया गया है।

Related Articles

Back to top button