Heat Wave Alert in MP: आसमान से बरस रही आग.. एमपी के इस जिले में 44 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, कई जिलों में लू का अलर्ट जारी

Heat Wave Alert in MP: भोपाल। उत्तर भारत में इन दिनों गर्मी की तपिश ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। दिल्ली-एनसीआर के साथ ही उत्तर भारत में एक बार फिर से आसमान से आग बरसने वाली है। पिछले दिनों हुई बारिश से लोगों को जहां थोड़ी राहत मिली थी तो वहीं अब एक बार फिर सूरज आग उगलने को तैयार है। बात करें मध्यप्रदेश की तो यहां पूर्वी हिस्सों में गर्मी का असर तेज होने लगा है। 23 शहर में तापमान बेहद गर्म दर्ज किया गया है।
Read More: Bhopal Crime News: राजधानी में बेखौफ बदमाश! सरेराह खुलेआम तलवार लहराते युवक पर किया जानलेवा हमला, वीडियो हुआ वायरल
कई हिस्सों में दिखा लू का असर
बता दें कि, एमपी के कई शहरों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस पार पहुंच चुका है। प्रदेश के कई हिस्सों में दिखा लू का असर देख रहा है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर-चंबल के साथ मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से के शहरों में भी गर्मी बढ़ी है। रविवार को सीधी में पारा 44 डिग्री के पार पहुच गया।आने वाले दिनों में तापमान में बढ़त होने की संभावनाएं है। राजस्थान से आने वाली गर्म हवाओं के चलते प्रदेश में तपिश और लू के आसार मौसम विभाग ने जताए हैं।
Read More: Illegal Arms Smuggler Arrested: एसटीएफ को बड़ी कामयाबी! अवैध हथियार के साथ यूपी के तस्कर गिरफ्तार, चार पिस्टल, मैग्जीन और नकदी बरामद, इन जगहों में करता था सप्लाई
रविवार को किस जिले में कितना रहा तापमान
Heat Wave Alert in MP: राजधानी भोपाल में 40.6 डिग्री, जबलपुर में 40.4 डिग्री, ग्वालियर में 41.2 डिग्री, इंदौर में 39.4 डिग्री और उज्जैन में 39.2, टीकमगढ़ में 43.4 डिग्री, खजुराहो में 43.2 डिग्री दर्ज किया गया। शिवपुरी में 43 डिग्री, नौगांव-रीवा में 42.5 डिग्री, मंडला में 42.3 डिग्री और सतना में पारा 42 डिग्री दर्ज किया गया।