Road Accident In UP: एक और भीषण सड़क हादसा, दूल्हे के 3 भाइयों समेत 6 लोगों की दर्दनाक मौत, 2 की हालत गंभीर

लखनऊ: Road Accident In UP: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में देर रात को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा है। बताया जा रहा है कि, बारात से वापस लौट रही बारातियों से भरी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। पेड़ से टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने ग्राइंडर मशीन की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। मरने वालों में तीन लोग दूल्हे के भाई बताये जा रहे हैं।
एक ही परिवार के तीन लोगों की गई जान
Road Accident In UP: मिली जानकारी के अनुसार, यह भीषण हादसा नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के भुजौली चौराहे के पास हुआ है। इस हादसे के बाद सड़क पर चीख पुकार मच गई। जानकारी के मुताबिक मरने वाले सभी 6 लोग कुशीनगर जिले के ही रहने वाले हैं। जिनमें 3 एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। घटना स्थल पर तीन थानों की पुलिस और आते-जाते राहगीर जमे रहे।
यूपी : जिला कुशीनगर में बारातियों की ब्रेजा कार पेड़ से टकराई। दूल्हे के 3 भाइयों सहित 6 लोगों की मौत हुई। गैस कटर से कार काटकर लाशें निकालनी पड़ीं। pic.twitter.com/16vrzN90nn
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 21, 2025
एक गांव ही गांव के हैं सभी मृतक
Road Accident In UP: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस दर्दनाक हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है वो सभी एक ही गांव के हैं। सभी कुशीनगर के नारायणपुर चरगहां गांव के रहने वाले हैं। मृतकों में से हरेंद्र मद्धेशिया,ओमप्रकाश मद्धेशिया, रंजीत मद्धेशिया तीनों एक ही परिवार के थे। वहीं गांव के रहने वाले मुकेश, भीम यादव,जबकि रामकोला और एक अज्ञात की मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक ओम प्रकाश कार चालक था। इसके अलावा राज किशोर, बजरंगी गांव अहिरौली गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख
Road Accident In UP: कुशीनगर में हुए इस दर्दनाक हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुःख जताया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के शोक-संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है और कहा है कि इस दुख की घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ खड़ी है। इतना ही नहीं सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित इलाज सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।