Uncategorized
लौट आइए पिताजी… बुजुर्ग पिता के लापता होने से परिजन परेशान, सूचना देने वाले को मिलेगा उचित इनाम

रायपुर: जांजगीर चांपा जिले के कोनारगढ़ निवासी सरजू कश्यप 18 अप्रैल 2025 की सुबह अपने घर निकले थे, लेकिन आज दिनांक 20 अप्रैल तक नहीं लौटे हैं। सरजू कश्यप की उम्र 80 साल से अधिक है। सरजू के घर से लापता होने से परिजन परेशान हैं और रिश्तेदारों में पतासजी कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया।
परिजनों ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि ‘ पिताजी लौट आइए हम सब घर वाले परेशान हैं। हमारी जो भी बात आपको बुरी लगी हो उसके लिए हम माफी चाहते हैं। इसके साथ ही परिजनों ने ये भी अपील की है कि जिस किसी सज्जन को सरजू के बारे में जानकारी मिले तत्काल 9981994597 नंबर पर संपर्क करें। सरजू कश्यप का पता बताने वाले को उचित इनाम भी दिया जाएगा।