Uncategorized
*कलेक्टर विलास भोसकर सदीपान ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता सी.एस. शिवहरे को शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया*

बेमेतरा:- कलेक्टर विलास भोसकर सदीपान ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता सी.एस. शिवहरे को ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर शिवनाथ नदी के डेढ़ दर्जन एनिकट में जल भराव के लिए एनिकट के गेट को वेल्डिंग कराये जाने से भू-जल स्तर कायम रहने के लिए के लिए शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। समय सीमा की बैठक के दौरान कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने कहा कि जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी कोई नवाचार करते हैं तो उन्हे भी भविष्य में सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ लीना मण्डावी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।