देश दुनिया

: मध्य प्रदेश में 44 डिग्री पार पहुंचा तापमान, गर्म हवाओं से हाल हुआ बेहाल, आने वाले दिनों में बढ़ेगी गर्मी

मध्य प्रदेश में इन दिनों जबरदस्त गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। तापमान लगातार बढ़ता चला जा रहा है और लू जैसे हालात बन चुके हैं। इस गर्मी के सीजन में यह पहली बार हुआ जब 18 शहरों का तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच चुका है। दोपहर में पहली बार तापमान 44 डिग्री पार कर गया है। यह स्थिति नौगांव और खजुराहो में देखने को मिला जहां 44 से 44.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

मध्य प्रदेश में गर्मी का भीषण रूप देखने को मिल रहा है। बढ़ते हुए तापमान के बीच गर्म हवाएं चलने का सिलसिला भी लगातार जारी है। लू जैसी स्थिति बन चुकी है और लोगों का दोपहर में घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है। गुना, खजुराहो, नौगांव सहित कई शहरों में तापमान 42 से 44 डिग्री के बीच मापा गया

यहां रही सबसे ज्यादा गर्मी

मध्य प्रदेश के कई शहरों में भीषण गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। उज्जैन, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और भोपाल इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा गर्म रहे हैं। ग्वालियर में 43 डिग्री तो उज्जैन में 42.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। जबलपुर में 42.1, भोपाल में 42.2 और इंदौर में 41.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। प्रदेश के 28 शहर ऐसे हैं जहां पर 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। गर्मी के सीजन में पहली बार इतने शहरों में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिला।

आगे कैसा रहेगा मौसम

अप्रैल के महीने में आने वाले मौसम की बात करें तो तीसरे सप्ताह से उत्तर पश्चिमी हवाएं जोर पकड़ेगी। जिसकी वजह से ग्वालियर, भोपाल, चंबल, सागर, इंदौर,नर्मदापुरम और रीवा में न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री तक बना रहेगा। इस दौरान प्रदेश के अधिकतर शहरों में तापमान 42 से 44 डिग्री तक जाने की संभावना है। इन दिनों में लू भी चलेगी जिससे लोग परेशान हो सकते हैं।

दिखेगा लू का असर

अप्रैल के चौथे सप्ताह में यह हवाएं और भी तेज होगी। जिससे दिन और रात दोनों गर्म हो जाएंगे। इससे न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़त देखने को मिलेगी। सागर, रीवा, ग्वालियर और चंबल संभाग में पर 43 से 45 डिग्री और उज्जैन, इंदौर, भोपाल सहित प्रदेश के अन्य इलाकों में 41 से 44 डिग्री तक बना रहेगा। बंगाल में एक्स साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव हो रहा है जिसकी वजह से आखिरी दिनों में लू प्रकोप देखने को मिलेगा।

Related Articles

Back to top button