Uncategorized

CG Ki Baat: नक्सली पत्र पर तकरार.. क्या ये है प्रोपेगेंडा वॉर? कांग्रेस ने पत्र की विश्वसनीयता पर क्यों उठाया सवाल?

CG Ki Baat/Image Source- IBC24

CG Ki Baat: रायपुर। बीते डेढ़ सालों में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे एंटी नक्सल अभियान से नक्सली अब अपनी मांद में भी सुरक्षित नहीं है। वो मारे जा रहे हैं, गिरफ्तार हो रहे हैं, समर्पण कर रहे हैं और अब सीधे-सीधे सरकार से शांति की गुहार लगा रहे हैं। एक महीने में ये तीसरी बार है जब नक्सलियों की ओर से सरकार को शांति के लिए पत्र लिखा गया है। सरकार कह रही है कि नक्सलियों को सीधे-सीधे हथियार छोड़ मुख्यधारा में आना चाहिए। हम तैयार हैं, लेकिन विपक्ष ने इन पत्रों की विश्वसनीयता पर सवाल उठा दिया है। कांग्रेस नक्सलियों के इन पत्रों को सरकार प्रायोजित बताकर शंका का बीज बो रही है। सवाल है कि, आखिर कांग्रेस क्यों इसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठा रही है, सवाल ये भी बार-बार नक्सली पत्रों को मकसद क्या है, क्या नक्सली मुख्यधारा में लौटना चाहते हैं…?

Read More: CG Naxali Arrested: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, अलग-अलग क्षेत्र से सात नक्सलियों को किया गिरफ्तार, टीफिन बम, वायर सहित अन्य सामान बरामद 

शांति की दलील देते ये तीनों पत्र नक्सली संगठन की ओर से बीते एक महीने में जारी किए गए हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब खुद नक्सल संगठन सरकार से सीज फायर यानि युद्ध विराम करने, सभी एंटी नक्सल ऑपरेशन्स रोक देने की गुहार लगा रहा हो। वजह भी साफ है, छत्तीसगढ़ समेत देशभर से नक्सलवाद के खात्मे की डेडलाइन फिक्स है। देश के गृहमंत्री अमित शाह बार-बार ऐलान कर चुके हैं कि मार्च 2026 तक हर हाल में नक्सलियों का पूर्ण सफाया होगा। इस संकल्प की पूर्ति के लिए प्रदेश में चल रहे ताबड़तोड़ एंटी नक्सल ऑपरेशन्स ने नक्सलियों की जड़ों को हिलाकर रख दिया वो बैकफुट पर हैं।

Read More: CG IAS Transfer : छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, बदले गए कई जिलों के कलेक्टर, 41 IAS अफसरों का तबादला आदेश जारी 

बीते महीने भर में 3 बार और डेढ़ साल में पांचवी बार नक्सलियों की ओर से शांतिवार्ता के लिए पत्र लिखा गया, जिसमें नक्सलियों की अलग-अलग एरिया कमेटियों ने चिट्ठी लिखी। अब उत्तर-पश्चिम सब-जोनल ब्यूरो प्रभारी रुपेश ने, सरकार से एक महीने के युद्धविराम की मांग की है। नक्सलियों की चिट्ठी के जवाब में डिप्टी CM और गृहमंत्री विजय शर्मा ने फिर कहा कि, नक्सली मुख्यधारा में आएं, बाकी पत्रों का परीक्षण कराया जा रहा है। एक तरफ नक्सली सीज-फायर मांग रहे हैं, तो विपक्ष ने फिर नक्सलियों की चिट्ठी पर सवाल उठाए हैं। पीसीसी चीफ दीपक बैज को नक्सलियों की चिट्ठियां संदिग्ध लगती हैं। बैज ने कहा कि, कहीं डिप्टी सीएम विजय शर्मा खुद ही तो ये चिट्ठियां नहीं लिखवा रहे ? जवाब में बीजेपी ने कहा कि, भरोसे का संकट कांग्रेस के भीतर ही है, दरअसल विपक्ष को बस्तर की शांति रास नहीं आ रही।

Read More: CRGB New Building Raipur: छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के शंकर नगर के नए भवन का शुभारंभ.. महाप्रबंधक समेत आला अधिकारी रहे मौजूद

हर दिन नक्सल फ्रंट पर सुरक्षाबलों की कामयाबी की तस्वीरें गवाही दे रही हैं कि नक्सलियों के पैर उखड़ चुके हैं। साफ-साफ दिख रहा है कि लगातार आक्रामक ऑपरेशन्स से वो बैकफुट पर हैं। ऐसे में एक के बाद एक नक्सलियों की चिट्ठियों का परीक्षण होना चाहिए सरकार ने पहले भी पत्रों को लेकर जांच और कन्फर्मेशन को तैयार दिखती है, लेकिन नक्सलियों की शांति वार्ता प्रस्ताव पर शंका करते हुए उन्हें सरकार की ओर से, खुद गृहमंत्री की ओर से लिखवाये जाने का आरोप लगाना क्या उचित है, क्या इस गंभीर आरोप का कोई ठोस आधार विपक्ष के पास है या फिर ये हताशा भरी सस्ती पॉलिटिक्स है..?

Related Articles

Back to top button