Mobile Recharge Hike 2025: करोड़ों मोबाइल यूजर्स को लगने वाला है झटका, महंगे होंगे सभी रिजार्च प्लान, जानें क्यों

नई दिल्ली। Mobile Recharge Hike 2025: महंगाई की मार झेल रहे करोड़ों मोबाइल यूजर्स को महंगाई का एक और झटका लगने वाला है। जिसका असर सीधे उनकी जेब पर पड़ेगा। दरअसल, अब मोबाइल रिजार्च महंगे होने वाले है, क्योंकि, साल 2025 के अंत तक प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स में 10 से 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है। मिली जानकारी के अनुसार, नवंबर-दिसंबर 2025 के आसपास प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स में 10 से 20 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो सकती है। मालूम हो कि, यह बीते छह सालों में चौथी बार होगा जब बड़ी टेलीकॉम कंपनियां अपने टैरिफ में इजाफा करेंगी।
बताया गया कि, टैरिफ प्लान महंगे करने के पीछे बढ़ती लागत और 5G नेटवर्क विस्तार के बीच कमाई और मुनाफा सुधारने का कारण है। भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया जैसी कंपनियां नेटवर्क विस्तार, स्पेक्ट्रम खरीद और रेगुलेटरी शुल्कों में भारी निवेश कर रही हैं। वोडाफोन आइडिया को हाल ही में 36,950 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम बकाया को इक्विटी में बदलने की सरकार से मंजूरी मिली है, जिससे सरकार की हिस्सेदारी लगभग 49% तक पहुंच गई है।
Mobile Recharge Hike 2025: जानकारी अनुसार, यह बढ़ोतरी एक रेट रिपेयर रणनीति का हिस्सा है, जिससे टेलीकॉम कंपनियों की कमाई में स्थिरता लाई जा सके। एक्सपर्ट का अनुमान है कि, अगले कुछ सालों में टैरिफ में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होती रहेगी और 2027 तक औसत प्रति यूजर इनकम (ARPU) 300 रुपये तक पहुँच सकती है। वहीं पिछले दिनों वोडाफोन-आइडिया के CEO अक्षय मूंद्रा ने Q3FY25 अर्निंग कॉल्स के दौरान कहा था कि, 12 महीने के अंतराल पर टैरिफ में बदलाव करना एक नार्मल सिचुएशन है। हालांकि, इस समय इंडस्ट्री जहां पर है ऐसे में तेजी से टैरिफ में बदलाव की जरूरत हो सकती है। वहीं कंपनियों का मानना है कि यह कदम देशभर में बेहतर नेटवर्क और सर्विस देने के लिए जरूरी है।