Rajnath Singh Lucknow visit: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय लखनऊ दौरे पर, करेंगे ‘सांसद खेल महाकुंभ’ का शुभारंभ

लखनऊ: Rajnath Singh Lucknow visit: देश के रक्षा मंत्री और लखनऊ के लोकप्रिय सांसद राजनाथ सिंह आज से तीन दिवसीय लखनऊ दौरे पर रहेंगे। अपने इस प्रवास के दौरान वे न सिर्फ ‘सांसद खेल महाकुंभ’ का भव्य शुभारंभ करेंगे, बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं, प्रबुद्ध नागरिकों और आम जनमानस से भी सीधे संवाद स्थापित करेंगे।
Rajnath Singh Lucknow visit: राजनाथ सिंह आज रात 8:45 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनका गर्मजोशी से स्वागत करेंगे। कल सुबह 9:30 बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित ‘सांसद खेल महाकुंभ’ का करेंगे उद्घाटन। यह आयोजन युवाओं में खेल के प्रति रुचि और प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
Rajnath Singh Lucknow visit: सुबह 11:00 बजे मुन्नू खेड़ा (सदरौना रोड) में पश्चिम मंडल-3 के प्रबुद्ध जनों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से भेंटवार्ता। शाम 5:00 बजे गोमती नगर में मध्य मंडल के कार्यकर्ताओं और प्रबुद्ध जनों से संवाद। शाम 6:30 बजे महानगर में भाजपा लखनऊ महानगर इकाई के पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों और जिला प्रतिनिधियों के साथ अहम बैठक।