नवनिर्वाचित सरपंच,उप सरपंच ने गाँव में पूर्ण शराबबंदी और जुआ बंद करने की छेड़ी मुहिम

नवनिर्वाचित सरपंच,उप सरपंच ने गाँव में पूर्ण शराबबंदी और जुआ बंद करने की छेड़ी मुहिम
पचपेड़ी। मस्तूरी जनपद के पचपेड़ी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत विद्याडीह टांगर के सरपंच श्रीमती किरण दिनकर और उप सरपंच मिस्टर इंडिया भार्गव ने गाँव में शराबबंदी का संकल्प लिया है ।गाँव में 17 अप्रैल को ग्राम सभा की बैठक किया गया जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने पूर्ण शराबबंदी और जुआ बंद करने का प्रस्ताव पारित किया और निर्णय लिया गया कि अब गाँव में कोई भी अवैध गतिविधियाँ बर्दाश्त नही की जाएगी । कोई भी व्यक्ति यदि गाँव में अवैध रूप से शराब बनाते या बिक्री करते पाया गया तो उसे सीधे दंडित किया जाएगा और उसे क़ानून के हवाले कर दिया जाएगा । ग्राम सभा की बैठक में निर्णय लेने के दौरान प्रमुख रूप से सरपंच किरण चंद्रप्रकाश दिनकर,उप सरपंच मिस्टर इंडिया भार्गव(भाजपा युवा नेता),पंच गोविंद दिनकर,किशोर खांडेकर,योगेश भार्गव,लक्ष्मीन कुर्रे,उज्जैन जोशी,रानी फुलेश दिनकर,अवधबिहारी,रूपचंद टंडन,रामू जोशी,घनश्याम भार्गव,श्यामलाल भार्गव,शंकरलाल,हरपाल सिंह,धनेश महिलंगे,राजेंद्र भार्गव,विजय जोशी,मिलन भार्गव,गोटीलाल,एवं महिला समूह व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे ।