Raipur Nakli Paneer Exposed: रायपुर में फिर पकड़ी गई नकली पनीर की बड़ी खेप, MP के इन जिलों से हो रही थी सप्लाई, खाद्य विभाग की छापेमारी में बड़ा खुलासा

रायपुर: Raipur Nakli Paneer Exposed: राजधानी में नकली पनीर का गोरखधंधा एक बार फिर बेनकाब हुआ है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की छापेमारी में गोकुल नगर स्थित एक डेयरी से करीब 1 हजार किलो डिब्बाबंद नकली पनीर बरामद किया गया है। यह खेप गुरुवार को जब्त की गई।
Raipur Nakli Paneer Exposed: जांच में सामने आया है कि यह नकली पनीर भोपाल और मुरैना से मंगाया गया था और इसे रायपुर के साथ-साथ छत्तीसगढ़ और ओडिशा में सप्लाई किया जा रहा था। छापे में पूर्व में नकली पनीर के मामले में पकड़ा गया सौरभ शर्मा का नाम एक बार फिर सामने आया हैजो इस डेयरी का संचालन कर रहा था।
रायपुर : गोकुल नगर की डेयरी में मिला 1 हज़ार किलो डब्बा बंद नकली पनीर || LIVE@luckysandeeps | @RaipurPoliceCG | #Chhattisgarh
— IBC24 News (@IBC24News) April 17, 2025
Raipur Nakli Paneer Exposed: खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने मौके पर मौजूद पनीर के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। रिपोर्ट आने तक डेयरी को सील कर दिया गया है। इस मामले ने एक बार फिर राजधानी में खाद्य सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। साथ ही यह भी संकेत दिया है कि नकली पनीर माफिया अब भी सक्रिय हैं और खुलेआम लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं।