Uncategorized

Aligarh Saas Damad Love Story: नेपाल बॉर्डर से पकड़ाया सास-दामाद का प्रेमी जोड़ा.. बोली, ‘नहीं जाना वापस, घर से नहीं चोरी किया कोई सामान’.. सुनें

Aligarh Saas Damad Love Story

Aligarh Saas Damad Love Story: अलीगढ़: जिले से सामने आई एक चौंकाने वाली घटना में विवाह तय होने के बाद एक युवक अपनी होने वाली सास के साथ फरार हो गया। यह मामला अब देशभर में चर्चा का विषय बन गया है। अलीगढ़ पुलिस ने दोनों को बिहार के नेपाल बॉर्डर से बरामद कर लिया है।

Read More: Murshidabad Violence SIT Investigation: 9 सदस्यों वाली SIT करेगी मुर्शिदाबाद दंगो की जांच.. मारे गये लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रु का मुआवजा भी

घटना के अनुसार, राहुल नामक युवक की शादी अलीगढ़ की एक युवती से तय हुई थी, लेकिन शादी से कुछ दिन पहले ही वह युवती की मां अनीता के साथ फरार हो गया। अनीता, जो उसकी सास बनने वाली थीं, कथित तौर पर अपनी बेटी के होने वाले पति के साथ 10 दिन पहले घर से भाग गईं और दोनों ने शादी कर ली।

Aligarh Saas Damad Love Story : परिजनों ने आरोप लगाया कि राहुल ने अनीता पर वशीकरण किया और फरार होते समय घर के कीमती सामान भी साथ ले गए। वहीं, युवती अपनी मां और होने वाले पति की इस हरकत से गहरे सदमे में है।

16 अप्रैल को राहुल की शादी तय थी, लेकिन उससे पहले ही वह अनीता के साथ फरार हो गया। पुलिस को दोनों की लोकेशन बिहार के नेपाल बॉर्डर के पास मिली, जहां से उन्हें हिरासत में लिया गया।

Read More: Murshidabad Violence SIT Investigation: 9 सदस्यों वाली SIT करेगी मुर्शिदाबाद दंगो की जांच.. मारे गये लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रु का मुआवजा भी

Aligarh Saas Damad Love Story : गिरफ्तारी के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अनीता ने कहा, “मैं राहुल के साथ ही रहना चाहती हूं। मेरे पति मेरे साथ मारपीट करते थे और खर्च के लिए पैसे नहीं देते थे। घर से कोई सामान नहीं चुराया, ये सारे आरोप बेबुनियाद हैं।” फिलहाल पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Related Articles

Back to top button