Aligarh Saas Damad Love Story: नेपाल बॉर्डर से पकड़ाया सास-दामाद का प्रेमी जोड़ा.. बोली, ‘नहीं जाना वापस, घर से नहीं चोरी किया कोई सामान’.. सुनें

Aligarh Saas Damad Love Story: अलीगढ़: जिले से सामने आई एक चौंकाने वाली घटना में विवाह तय होने के बाद एक युवक अपनी होने वाली सास के साथ फरार हो गया। यह मामला अब देशभर में चर्चा का विषय बन गया है। अलीगढ़ पुलिस ने दोनों को बिहार के नेपाल बॉर्डर से बरामद कर लिया है।
घटना के अनुसार, राहुल नामक युवक की शादी अलीगढ़ की एक युवती से तय हुई थी, लेकिन शादी से कुछ दिन पहले ही वह युवती की मां अनीता के साथ फरार हो गया। अनीता, जो उसकी सास बनने वाली थीं, कथित तौर पर अपनी बेटी के होने वाले पति के साथ 10 दिन पहले घर से भाग गईं और दोनों ने शादी कर ली।
Aligarh Saas Damad Love Story : परिजनों ने आरोप लगाया कि राहुल ने अनीता पर वशीकरण किया और फरार होते समय घर के कीमती सामान भी साथ ले गए। वहीं, युवती अपनी मां और होने वाले पति की इस हरकत से गहरे सदमे में है।
16 अप्रैल को राहुल की शादी तय थी, लेकिन उससे पहले ही वह अनीता के साथ फरार हो गया। पुलिस को दोनों की लोकेशन बिहार के नेपाल बॉर्डर के पास मिली, जहां से उन्हें हिरासत में लिया गया।
Aligarh Saas Damad Love Story : गिरफ्तारी के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अनीता ने कहा, “मैं राहुल के साथ ही रहना चाहती हूं। मेरे पति मेरे साथ मारपीट करते थे और खर्च के लिए पैसे नहीं देते थे। घर से कोई सामान नहीं चुराया, ये सारे आरोप बेबुनियाद हैं।” फिलहाल पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।
कोई यू ही बेवफा नहीं होता…
UP के अलीगढ़ से घर के होने वाले दामाद संग भागने वाली सास अनीता व भावी दामाद राहुल को पुलिस ने बिहार से बरामद कर किया है। 16 अप्रैल यानि आज ही राहुल दूल्हा बनकर सास के घर आना था… मगर 10 दिन पहले दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली थी। भागने की वजह उसने… https://t.co/cpuTlRftHJ pic.twitter.com/4d0U5Cfizh
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) April 16, 2025