खास खबर

बोड़ला: छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष बने- सोहन यादव



जीवन यादव कवर्धा,छ.ग.प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व ने लोकतांत्रिक तरीके से 12 अक्टूबर 2020 को वर्चुअल बैठक के माध्यम से छ.ग.प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ पंजीयन क्रमांक 122202066773 पंजीयन समिति के द्वारा विधिवत पुनर्गठन किया गया । तत्पश्चात नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष श्री केदार जैन जी ने प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए 25 अक्टूबर को कबीरधाम जिला से श्री सोहन यादव को प्रदेश उपाध्यक्ष पद का दायित्व सौपा है । श्री सोहन यादव लगातार तीसरी बार उप प्रांताध्यक्ष पद का दायित्व निर्वहन करने जा रहे हैं ।
नव नियुक्त उप प्रांताध्यक्ष श्री सोहन यादव ने कहा कि संघीय नेतृत्व ने मुझे जो दायित्व सौपा है उसका पूर्ण ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ शिक्षक साथियों के हित में निरंतर कार्यों का निर्वहन करूँगा उन्होंने कहा कि हमारी लंबित माँग- सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति, कमोन्नति, पदोन्नति, प्रथम नियुक्त दिनांक से वरिष्ठता का लाभ, प्रधानाठक एवं प्राचार्य पद पर पदोन्नति, अनुकम्पा नियुक्ति एवं पुरानी पेंशन बहाली को पूरा कराने के लिए हम प्रतिबद्ध रहेंगे ।
छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष श्री के.डी.वैष्णव, कवर्धा ब्लाक अध्यक्ष श्री राजू मेश्राम,बोडला ब्लाक अध्यक्ष श्री गणेश पाटिल, पंडरिया ब्लाक अध्यक्ष श्री पवन चेलसे, गिरधर वर्मा,संजय पटेल, लक्ष्मण लाल वर्मा, परमेश्वर सोयाम, सुरेश चंद्रवंशी ,दिनेश चंद्रवंशी, कृष्ण धुर्वे, टीकाराम तिलकवार, सुशील झारिया, रामानुज यादव, गुलाब तिलकवार, रतनदेव उसराठे, सद्दू चंद्रवंशी, सगुन धुर्वे, विजय शर्मा, शेख सुबराती खान,अशोक श्रीवास, नंद कुमार धुर्वे आदि ने प्रांतीय पदाधिकारी को शुभकामनाएं दी ।

Related Articles

Back to top button