Uncategorized

Maharashtra Namo Shetkari Yojana Latest Update: किसानों के लिए जरूरी खबर.. इस दस्तावेज के बिना खाते में नहीं आएंगे पैसे, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Maharashtra Namo Shetkari Yojana Latest Update/ Image source: IBC24 File Photo

Maharashtra Namo Shetkari Yojana Latest Update: केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तर्ज पर महाराष्ट्र सरकार ने भी नमो शेतकरी महासन्मान निधि योजना लागू की है। इस योजना के तहत राज्य के किसानों को हर साल किश्तों में 12 हजार रुपए दिए जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं तो आपके लिए एक बड़ा अपडेट है। दरअसल, महाराष्ट्र सरकार ने फैसला लिया है कि, नमो शेतकरी महासन्मान निधि योजना के तहत जिन किसानों के पास किसान ID नहीं होगी, उनके खाते में पैसे ट्रांसफर नहीं की जाएगी।

Read More: Ladli Behna Yojana Latest Update: महिलाओं के लिए खुशखबरी… अब इस तारीख तक ट्रांसफर की जाएगी लाड़ली बहना योजना की राशि, मोहन कैबिनेट ने लिया फैसला 

किसान ID के बिना इन योजनाओं से रह जाएंगे वंचित

15 अप्रैल से किसान ID जरूरी कर दिया गया है। ऐसे में जिन किसानों ने अभी तक ये आईडी नहीं बनवाई है वो तत्काल इसे बनवा लें। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको नमो शेतकरी महासन्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। सरकार ने फैसला लिया है कि जिन किसानों के पास किसान आईडी नहीं होगी, उनके बैंक खाते में आने वाली किस्त के पैसे ट्रांसफर नहीं होंगे। इतना ही नहीं सरकार की तरफ से ये भी कहा गया है कि, भविष्य में पीएम किसान सम्मान निधि, फसल बीमा, महाडीबीटी पोर्टल पर उपलब्ध सभी योजनाएं, प्राकृतिक आपदा राहत, कृषि कर्ज और अन्य सभी सरकारी सहायता योजनाओं के लाभ भी सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेंगे जिनके पास किसान आईडी होगी।

Read More: PM Kaushal Vikas Yojana: इस योजना के तहत अपना भविष्य संवार सकते हैं बेरोजगार युवा, फ्री ट्रेनिंग के साथ हर महीने मिलेगा इतने हजार रुपए, ऐसे करें अप्लाई

महाराष्ट्र में 1.71 करोड़ पंजीकृत किसान

एक रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र में करीब 1.71 करोड़ पंजीकृत किसान हैं, लेकिन इनमें से लगभग 1 करोड़ किसानों ने ही अब तक अपना किसान आईडी बनवाया है। हालांकि, सरकार और प्रशासन की तरफ से बार-बार किसान आईडी बनाने के लिए अपील की जा रही है। ऐसे में कृषि विभाग की तरफ से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि, अब से सभी योजनाएं सीधे इस पहचान क्रमांक से जुड़ेंगी।

Read More: PM Vidyalakshmi Yojana: पढ़ाई के बीच नहीं आएगा पैसा.. सस्ती दरों पर मिलेगा एजुकेशन लोन, इस बैंक ने स्टूडेंट्स के लिए शुरू की खास स्कीम

किसान ID कैसे बनवाएं?

किसान ID कार्ड बनवाने के लिए किसान अपने गांव में आने वाले कृषि विभाग या राजस्व विभाग के कर्मचारी से संपर्क कर सकते हैं। साथ ही, नजदीकी जनसेवा केंद्र (CSC) या सरकार द्वारा आयोजित कैंपों में जाकर भी यह कार्ड बनवा सकता है। ध्यान दें कि, किसान आईडी कार्ड बनाने को लेकर पंजीकरण की आखिरी तारीख 15 अप्रैल रखी गई थी, जो तारीख अब बीत चुकी है। ऐसे में अब कोई किसान तब तक किसान ID नहीं बना सकता है, जब तक सरकार की तरफ से नई तारीख घोषित नहीं की जाती है।

 

Related Articles

Back to top button