छत्तीसगढ़
पत्नी ने अपने दोस्त को सुपारी देकर करा दी मर्चेंट नेवी के इंजीनियर की हत्या

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर- राजधानी के गुढ़ियारी क्षेत्र में शराब पीने की लत से परेशान महिला ने मर्चेंट नेवी में इंजीनियर पति की हत्या करा दी। इसके लिए महिला ने अपने ही दोस्त को हत्या की सुपारी दी। जिसके बाद दोस्त ने एक अन्य युवक के साथ मिलकर पूरी वारदात को अंजाम दिया। हमले के बाद उसे घायल हालत में अस्पताल लेकर आए, जहां रविवार को उसने दम तोड़ दिया। शराब के नशे में धुत घर लौटने पर तीनों ने मिलकर उसकी रॉड मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में पत्नी सहित अन्य आरोपियों को भी सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है।
जहाज पर 6 माह रहकर लौटा था घर
- गुढ़ियारी के बम्लेश्वरी नगर में मर्चेंट नेवी के इंजीनियर के विश्वनाथ शर्मा (49) छह महीने जहाज पर और छह महीने अपने घर पर रहते थे। 12 जुलाई को वे छुट्टी पर अपने घर लौटे थे। तड़के जब उनकी 17 वर्षीया बेटी उठी तो पिता को कमरे में लहूलुहान तड़पते हुए देखा। उसने शोर मचाकर मां और 16 वर्षीय भाई को उठाया, तब आसपास वाले भी पहुंच गए। गंभीर रूप से घायल इंजीनियर को एंबुलेंस से डीकेएस अस्पताल ले जाया गया। कुछ घंटे के इलाज के बाद उनकी मृत्यु हो गई।
- पुलिस पूछताछ में पता चला कि एकता नगर में रहने वाले इंजीनियर के.विश्वनाथ शर्मा के शराब पीने की लत से उनकी पत्नी केवी लता बहुत परेशान थी। दोनों ने प्रेम विवाह किया था। पति की इस लत से परेशान महिला ने अपने पुरुष मित्र लवकुश शुक्ला से बात कर पंडरी निवासी अवनीश यादव को हत्या की सुपारी दी। योजना के मुताबिक पहले से घर का दरवाजा खुला रखा गया था। लवकुश और अवनीश आधी रात कमरे में घुसे। इसके बाद वे लोहे की रॉड से शर्मा के सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार कर भाग निकले।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117