Uncategorized

Ramji Lal Suman Controversial Statement: ‘मुसलमानों में बाबर का DNA, तो तुम्हारे अंदर किसका..?’ राज्यसभा सांसद ने मंदिर-मस्जिद पर दिया विवादित बयान, करणी सेना को भी दी चेतावनी

Ramji Lal Suman Controversial Statement/ Image source: IBC24

Ramji Lal Suman Controversial Statement: आगरा। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा को लेकर विवादित बयान दिया था, जिस पर अभी तक विवाद थमा नहीं था की अब उनका एक विवादित बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने मंदिर-मस्जिद के लेकर तथा करणी सेना को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है की अब इस पर सियासी पारा हाई होने लगा है।

Read More: Triple Talaq Case in Durg: शौहर की ये डिमांड पूरी नहीं कर पाई पत्नी.. तो दूसरी महिला संग लड़ाने लगा इश्क, फिर दिया तीन तलाक, शिकायत लेकर थाने पहुंची 

मस्जिदों के नीचे मंदिर पर दिया विवादित बयान

राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने मस्जिदों के नीचे मंदिर की बात पर कहा कि – ‘गढ़े मुर्दे मत उखाड़ो। तुम कहते हो हर मस्जिद के नीचे मंदिर है तो हमें कहना पड़ेगा कि हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ है।’ बाबर के DNA पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि, ‘अगर मुसलमानों में बाबर का DNA है तो तुम्हारे अंदर किसका DNA?’ रामजीलाल सुमन ने की करणी सेना आलोचना करते हुए कहा कि, ‘थल सेना, वायु सेना सुनी, ये फर्जी करणी सेना कहां से आ गई।’ इतना ही नहीं करणी सेना को चेतावनी, कहा – 19 अप्रैल को अखिलेश यादव आगरा आ रहे हैं, फिर दो-दो हाथ होंगे। ‘मैदान तैयार है, अब होंगे दो-दो हाथ’।

Read More: Mahadev online betting racket: रायपुर से कलकत्ता तक फैला महादेव ऑनलाइन सट्टा रैकेट: क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, 10 सटोरिए गिरफ्तार 

Read More: Helicopter se Barat: शादी हो तो ऐसी! बेटे की इच्छा पूरी करने पिता ने खर्च किए लाखों रुपए , शादी को यादगार बनाने किया कुछ ऐसा कि देखकर उड़े लोगों के होश

 रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा को बताया था गद्दार

बता दें कि पिछले दिनों रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा को गद्दार बताया था और दावा किया था कि बाबर को हिंदुस्तान में राणा सांगा ने ही बुलाया था। उन्होंने राणा सांगा को गद्दार बताते हुए कहा था कि अगर मुसलमान बाबर की औलाद हो तो तुम लोग गद्दार राणा सांगा का औलाद हो. बता दें कि इस बयान के बाद हंगामा मच गया था और बड़े स्तर पर देशभर में सपा सांसद का विरोध हुआ है

Related Articles

Back to top button