RJ Mahvash reel: युजवेंद्र चहल से अफेयर की खबरों के बीच आरजे महवश ने शेयर की रील, बोली-माफ कर दो और आगे बढ़ जाओ

नईदिल्ली: RJ Mahvash shared a reel, क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से अफेयर की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी आरजे महवश ने रील शेयर करके फिर से सुर्खियां बटोरी है। आरजे महवश, दोनों को कई मौकों पर साथ में देखा गया है। महवश की इस रील को सोशल मीडिया यूजर्स चहल और धनश्री के तलाक से जोड़कर देख रहे हैं।
आपको बात दें कि इस रील में महवश ब्रेकअप को इतना कड़वा बनाने से मना करती दिख रही हैं। इस रील में महवश ने कहा कि ब्रेकअप के बाद माफी देकर आगे बढ़ जाना चाहिए। आरजे महवश ने रील में मॉडर्न ब्रेकअप की बात की है। उन्होंने कहा आजकल के ब्रेकअप इतने कड़वे क्यों होते हैं।
आगे उन्होंने लिखा, “आजकल की पीढ़ी के ब्रेकअप्स इतने गंदे क्यों होते हैं? ब्रेकअप्स को अपनी जिंदगी का सबसे छोटा हिस्सा बनाओ। आधे समय में तो हमारी नफ़रत ही सामने वाले को पछतावा ही नहीं करने देती कि उसने क्या किया। तुम्हारी माफ़ी उसे बंदे को आधा कर देगी। मेरा विश्वास करो, ऐसा करने दो।” जाओ! जिंदगी है दोस्त, तुम्हें लगता है कि तुम्हारे हाथ में सब तय है।” इस रील को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “जा तुझे माफ किया, अब तू यहां है ही नहीं!”
‘चहल भाई को सीधे बोल दो’
उनकी इस रील को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर कमेंट किया है, ‘ये रील चहल भाई के लिए थी न’, अन्य एक यूजर ने लिखा, ‘चहल भाई को सीधे बोल दो’, एक और यूजर ने लिखा, ‘एक दिन चहल भाई भी आगे बढ़ जाएंगे’, एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘माफी देकर आगे बढ़ जाना इतना भी आसान नहीं होता’।
बता दें, युजवेंद्र चहल के साथ अफेयर की खबरों के बीच आरजे महवश हाल में आईपीएल में पंजाब किंग्स की टीम को सपोर्ट करते हुए नजर आयी थी। उन्होंने चहल के साथ तस्वीरें भी शेयर की थी। फिलहाल दोनों अपने अफेयर की खबरों को लेकर कुछ नहीं कहा है।