छत्तीसगढ़

दर्शनीय स्थल में अवैध रूप से धनार्जन करने के उद्देश्य से भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले पर बेलगहना पुलिस का प्रहार

दर्शनीय स्थल में अवैध रूप से धनार्जन करने के उद्देश्य से भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले पर बेलगहना पुलिस का प्रहार

दर्शनार्थियों के भेष में पहुँचकर अवैध रूप से महुवा शराब बिक्री करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपियों को

(1)अप क्र 00/25 धारा 34(2), 34(1) ख आबकारी एक्ट

(2)अप क्र 00/25 धारा 34(2), 34(1) ख आबकारी एक्ट

कुल जप्त – 350 लीटर कच्ची महुआ शराब, बिक्री रकम 770 रु जुमला कीमती 70770 रू

नाम आरोपियों –

1- रामचरण मरकाम पिता सुनहार सिंह उम्र 52 वर्ष निवासी कलमीटार थाना रतनपुर हाल मुकाम ठोढ़ीनार चौकी बेलगहना चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर

2- बृजेश यादव पिता गोविंद यादव उम्र 21 वर्ष निवासी खोगसारा चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर

उक्त कार्यवाही में चौकी बेलगहना प्रभारी उप भावेश शेंडे, आरक्षक ईश्वर नेताम, आर विजेंद्र कोल, महिला आर. किरण राठौर की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button