Father Killed Son In Narayanpur: पिता ने बेटे उतारा मौत के घाट, कुल्हाड़ी से वारकर दिया वारदात को अंजाम, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप

नारायणपुर: Father Killed Son In Narayanpur: छत्तीसगढ़ में लगातार अपराध के ग्राफ में बढ़ोतरी हो रही है। यहां परिवार के ही लोग एक दूसरे के खून के प्यासे होते जा रहे हैं। कभी पति पत्नी की हत्या कर रहा है, तो कभी बेटा मां की। इतना नहीं भाई भाई भी एक दूसरे को मौत के घात उतार रहे हैं। इसी कड़ी में नारायणपुर से एक हत्या का मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपने ही बेटे को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद परिजनों में शोक के साथ दहशत का माहौल है।
पिता ने इस वजह से दिया वारदात को अंजाम
Father Killed Son In Narayanpur: मिली जानकारी के अनुसार, नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी। पिता ने बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला कर के इस वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि, पिता-पुत्र के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि, पिता ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जांच में जुट गई है।