छत्तीसगढ़
जिले के किसान उद्यानिकि फसलो से हो रहे है लाभान्वित

जिले के किसान उद्यानिकि फसलो से हो रहे है लाभान्वित
उद्यानिकि योजनाओं से जिले में सब्जी उत्पादन बढ़ा
नारायणपुर 21 दिसम्बर 2020 – राज्य शासन द्वारा कृषि के जरिये किसानो को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा हैं। कृषि की उन्नति के लिए अनेक योजनाओं का सफलता पूर्वक संचालन किया जा रहा है। इसके साथ-साथ उद्यानिकि फसलों को भी बढ़ावा देने, अधिक से अधिक किसानों को उद्यानिकी फसलों से जोड़कर लाभ अर्जित करने के लिए प्रेरित करने पहल भी की जा रही है। प्रदेश के साथ-साथ नारायणपुर जिले के किसानों को भी उद्यानिकी फसलों के लाभ के बारें में बताकर उन्हें उद्यानिकि फसलों को लेने के प्रेरित किया जा रहां है। अब बड़ी संख्यां में जिलें के किसान भी उद्यानिकि फसल लेकर अपनी आमदनी बढ़ा रहें है।
सहायक संचालक उद्यान ने बताया कि वर्ष 2019-20 में नारायणपुर जिले के 666 किसानों के बाड़ी विकास योजना अंतर्गत 12 हजार 24 किग्रा. भिण्डी, बरबटी, शकरकंद, टमाटर का निजी उपयोग के बाद उत्पादन कर 3 लाख 30 हजार 4 सौ 24 रूपये का लाभ किया गया। इसी तरह 2020-21 में 1 हजार 560 किसानों के बाड़ी विकास योजना अंतर्गत 32 हजार 698 किग्रा. भिण्डी, लौकी, तोराई, करेला का उत्पादन कर 7 लाख 45 हजार 8 सौ 4 रूपये का लाभ अर्जित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि वर्ष 2020-21 में जिले के 06 सामूहिक बाड़ियो में 637 किग्रा. बरबटी, लौकी, भिण्डी का उत्पादन कर 23 हजार 9 सौ 47 रूपये का लाभ अर्जित किये जा रहे है। वर्ष 2016-17 से वर्ष 2020-21 तक 27 कृषकों के खेत में 70 हजार वर्ग मी शेडनेट हाउस का निर्माण कराया गया है जिसमें वर्ष भर सब्जी उत्पादन एवं हाई ब्रिड सब्जी उत्पादन ( बैंगन, करेला, बरबटी, खीरा) का उत्पादन कर 35 लाख रूपये की आमदनी अर्जित की है।
कृषकों के खेतो में सब्जी उत्पादन को देखते हुए, कृषकों की मांग पर 75 पैकहाउस का निर्माण कार्य कृंषको के खेत पर कराया जा रहा है, जिससे किसान अपने खेंतों में उत्पादित सब्जियों की भण्डारण, ग्रेडिग, पैकिग आदि कार्य कर अपने अनुसार सब्जी का विक्रय लाभ प्राप्त कर सकेगें।