Uncategorized

Murshidabad Violence Latest News: ‘पीने के पानी में जहर, घरों में लगाई आग, 500 लोगो का पलायन’.. हिंसा की आग में जल रहा है मुर्शिदाबाद

Murshidabad Violence Latest News and Updates

Murshidabad Violence Latest News and Updates: मुर्शिदाबाद: पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के विरोध में 10 अप्रैल से जारी हिंसक प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। अब तक मुर्शिदाबाद, नॉर्थ 24 परगना, हुगली और मालदा जिलों में हिंसा फैल चुकी है। प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों में आगजनी की, घरों और दुकानों में तोड़फोड़ के बाद लूटपाट भी की गई।

Read More: Raipur Nigam Show Cause Notice: गड्ढे में गिरकर मासूम की मौत.. सख्त हुआ निगम प्रशासन, आयुक्त ने जोन कमिश्नर और अभियंताओं को जारी किया शोकॉज नोटिस

इन घटनाओं में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस ने 150 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। हालात को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार ने 1600 सुरक्षा बलों की तैनाती की है, जिनमें 300 BSF जवान भी शामिल हैं। कुल 21 कंपनियां हिंसाग्रस्त इलाकों में तैनात की गई हैं। इन क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं और भारतीय दंड संहिता की धारा BNS 163 भी लागू कर दी गई है।

Murshidabad Violence Latest News and Updates: इस बीच, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दावा किया गया है कि मुर्शिदाबाद के धुलियान इलाके से करीब 500 लोग पलायन कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि ये लोग नदी पार कर मालदा के वैष्णवनगर इलाके में एक स्कूल में शरण लिए हुए हैं। इनका आरोप है कि उनके घरों को निशाना बनाकर आगजनी और तोड़फोड़ की गई, यहां तक कि पीने के पानी में भी जहर मिलाया गया। ये लोग BSF की मदद से वहां से सुरक्षित निकले।

नहीं लागू होगा कानून: ममता बनर्जी

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को स्पष्ट किया कि वक्फ कानून राज्य में लागू नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कानून केंद्र सरकार का है, इसलिए जवाब भी केंद्र को देना चाहिए। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि राजनीति के नाम पर दंगे भड़काना उचित नहीं है।

हिंसा पर केंद्र सरकार सख्त

Murshidabad Violence Latest News and Updates: इस पूरे मामले पर केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर हालात की समीक्षा की और स्थिति को जल्द सामान्य करने के निर्देश दिए। ADG (लॉ एंड ऑर्डर) जावेद शमीम ने कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शनिवार की घटना की पूरी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। पुलिस की ओर से गोलीबारी नहीं की गई है, लेकिन BSF की ओर से गोली चलने की संभावना है। घायल लोगों की हालत अब स्थिर है।

Read Also: Aaj Ka Rashifal 14 April 2025: शिव जी बनाएंगे हर बिगड़े काम.. इन चार राशियों के दूर होंगे हर दुःख, मिलेगी कारोबार में कामयाबी

राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस ने भी रविवार को वीडियो संदेश जारी कर कहा कि वे लगातार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के संपर्क में हैं और केंद्र सरकार भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने बताया कि पर्याप्त संख्या में केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है और राज्य पुलिस भी पूरी सक्रियता से सहयोग कर रही है।

Related Articles

Back to top button