खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
स्टाफ नर्स हेतु दावा-आपत्ति आमंत्रित

दुर्ग । आपदा मोचन निधि से जिले में कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम, नियंत्रण एवं आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए आगामी तीन माह हेतु स्टाफ नर्स के पदों पर संविदा भर्ती किया जाएगा। उक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने का अंतिम तिथि 13 जुलाई तक ई-मेल के माध्यम से आमंत्रित किया गया था। उपरोक्त स्टाफ नर्स के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों का सारणीयन सूची तैयार कर जिले के वेबसाइट में अपलोड कर दिया गया है। संबंधित आवेदक सूची से मिलान कर किसी भी प्रकार का दावा आपत्ति होने पर ई-मेल आईडी कनतहण्बवअपकण्तमबतनपजउमदज/हउंपसण्बवउ में 29 जुलाई को प्रात: 10बजे के पूर्व वेबसाईट पर निर्धारित प्रारूप में प्रेषित कर सकते है। अन्य किसी भी प्रकार का दस्तावेज समयावधि पश्चात् प्राप्त दावा आपत्ति पर किसी भी प्रकार का विचार नही किया जाएगा।