छत्तीसगढ़

भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव में शामिल हुई विधायक यसोदा निलांबर वर्मा

भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव में शामिल हुई विधायक यसोदा निलांबर वर्मा

खैरागढ़, 13 अप्रैल। आज साहू सदन सोनेसरार, खैरागढ़ में तहसील साहू संघ खैरागढ़ द्वारा आयोजित तहसील स्तरीय भक्त माता कर्मा महोत्सव एवं भूमिपूजन व नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा सम्मिलित हुई एवं विधायक निधि से 6 लाख बाउंड्रीवाल का भूमिपूजन किया।

विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा ने महोत्सव को सम्बोधित करते हुए कहा कि संगठन एवं समर्पण में ही शक्ति है और उन्होंने भक्त माता कर्मा के रास्ते पर चलकर सामाजिक संगठन को और अधिक मजबूत बनाने, समाज को जोड़ने और सामाजिक विषमता को दूर करने के लिए कार्य करने का आव्हान किया।
विधायक ने भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की समृद्धि की प्रार्थना की।

इस दौरान विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा ने साहू समाज सामुदायिक भवन हेतु 10 लाख रुपए की घोषणा किया।

इस अवसर पर उन्होंने माता कर्मा ध्वज का ध्वजारोहण किया।

इस अवसर पर टीलेश्वरी साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ, विप्लव साहू पूर्व जिला पंचायत सदस्य, विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन, नरेंद्र सेन, दीपक देवांगन नेता प्रतिपक्ष नगरपालिका एवं अनेक जनप्रतिनिधि, साहू समाज के पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button