Rahul Gandhi in Parliament: वोटर लिस्ट सरकार नहीं बनाती, लेकिन..! राहुल गांधी ने सदन में उठाई ये मांग, पूरा विपक्ष करना चाहता है चर्चा

नई दिल्ली। Rahul Gandhi in Parliament: संसद में आज से बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू हो गया है। यह चरण 4 अप्रैल तक चलेगा। इस सत्र में कुल 16 बैठकें होंगी। लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बोलते हुए संसद में वोटर लिस्ट पर चर्चा करने की मांग की। सदन में शून्यकाल के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र और कुछ अन्य राज्यों में मतदाता सूचियों को लेकर सवाल उठे हैं। उन्होंने कहा, मैं इस बात से सहमत हूं कि मतदाता सूची सरकार नहीं बनाती, लेकिन पूरे देश में मतदाता सूची को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा, पूरा विपक्ष यह मांग कर रहा है कि मतदाता सूची पर चर्चा हो जाए।
बता दें कि इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के सदस्य सौगत रॉय ने कहा कि उनकी पार्टी की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कागजात दिखाए हैं जिससे पता चला है कि मतदाता पहचान पत्र संख्या का दोहराव हो रहा है। उन्होंने दावा किया, कुछ गंभीर गड़बड़ी है, जिसके बारे में पहले महाराष्ट्र में बात हुई थी। हरियाणा में भी इसे लेकर बात हुई थी। तृणमूल कांग्रेस सदस्य ने पश्चिम बंगाल और असम में भी भविष्य में इस तरह की बात सामने आने की आशंका जताई। रॉय ने कहा, पूरी मतदाता सूची में व्यापक सुधार होना चाहिए। निर्वाचन आयोग को बताना चाहिए कि यह कैसे हुआ है।
विपक्ष का आरोप
विपक्षी दल जिन राज्यों में हार रहे हैं, वहां वोटर लिस्ट में गलत तरीके से नाम काटने और नए नाम जोड़ने का मुद्दा उठाया जा रहा है। विशेष रूप से कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी इस मुद्दे को हवा दे रहे हैं। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले वहां की मतदाता सूची में इतनी बड़ी संख्या में नए मतदाताओं को जोड़ा गया जो कहीं से भी उपयुक्त नहीं लगता है।