#SarkarOnIBC24: वक्फ कानून पर बंगाल में बवाल, मुर्शिदाबाद हिंसा में 3 लोगों की मौत, गरमाई सियासत के क्या है सियासी मायने?

कोलकाताः SarkarOnIBC24 बंगाल की में वक्फ कानून को लेकर लगातार बवाल मचा हुआ है.. कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। शनिवार को मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा में 3 लोगों की मौत हो गई। इधर सीएम ममता बनर्जी वक्फ कानून को लेकर अड़ी हैं और फिर ऐलान किया कि वो बंगाल में वक्फ कानून लागू नहीं होने देगी, जिसपर बीजेपी भड़क गई।
SarkarOnIBC24 वक्फ कानून के विरोध में बंगाल में बवाल जारी है। शनिवार को मुर्शिदाबाद में एक बार फिर हिंसा भड़क गई। प्रदर्शनकारियों ने कई घरों में आग लगा दिया.. भड़की हिंसा मे 3 लोगों की मौत भी हो गई। हिंसा के बाद पुलिस ने 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मुर्शिदाबाद में हिंसक प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई। दीदी ने लोगों से शांत रहने की अपील की। साथ ही एक बार फिर कहा कि वक्फ कानून को बंगाल में लागू नहीं किया जाएगा। ममता बनर्जी ने अपने X पर पोस्ट किया कि सभी धर्मों के लोगों से मेरी विनम्र अपील है कि कृपया शांत और संयमित रहें। धर्म के नाम पर किसी भी अधार्मिक व्यवहार में शामिल न हों। हर इंसान की जान कीमती है, राजनीति के लिए दंगे मत भड़काओ। जो लोग दंगा कर रहे हैं वे समाज को नुकसान पहुंचा रहे हैं। हम इस कानून का समर्थन नहीं करते हैं। वक्फ कानून हमारे राज्य में लागू नहीं किया जाएगा तो फिर दंगा किस बात पर है?
मुर्शिदाबाद में हिंसक प्रदर्शन और ममता बनर्जी के बयान के बाद बीजेपी हमलावर है और राज्य में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात करने की मांग भी कर दी है। जाहिर है राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के मंजूरी के बाद वक्फ कानून देश भर में लागू हो चुका है लेकिन इस विधेयक का जमकर विरोध हो रहा है.. न सिर्फ सड़क पर प्रदर्शन हो रहा है बल्कि कई विपक्षी पार्टियां इस विधेयक के विरोध में सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुकी हैं। बीजेपी विरोध प्रदर्शन का जवाब देने के लिए जन जागरण अभियान चलाने की तैयारी की है..कुल मिलाकर वक्फ कानून पर सियासी घमासान जारी है।