Uncategorized

SRH vs PBKS Highlights: अभिषेक के तूफान में उड़ा पंजाब, 39 गेंदों में बना दिया शतक, सनराइजर्स हैदराबाद ने दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत

SRH vs PBKS Highlights

हैदराबाद: SRH vs PBKS Highlights सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के ताबड़तोड़ शतक और ट्रेविस हेड के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के बड़े स्कोर वाले मैच में शनिवार को यहां पंजाब किंग्स को आठ विकेट से हराकर लगातार चार हार के क्रम को तोड़ा। पंजाब के 246 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स ने अभिषेक (141 रन, 55 गेंद, 14 चौके, 10 छक्के) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और हेड (66 रन, 37 गेंद, नौ चौके, तीन छक्के) के साथ उनकी पहले विकेट की 171 रन की साझेदारी से 18.3 ओवर में दो विकेट पर 247 रन बनाकर जीत दर्ज की। अभिषेक का यह शतक आईपीएल में किसी भारतीय बल्लेबाजी का सर्वोच्च स्कोर है।

Read More: Damoh Mission Hospital Case Update: फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाली लैब की तस्वीरे आई सामने.. आरोपी के घर से बरामद हुई नकली सील, जांच में जुटी पुलिस 

SRH vs PBKS Highlights पंजाब ने इससे पहले कप्तान श्रेयस अय्यर की 36 गेंद में छह छक्कों और इतने ही चौकों से 82 रन की पारी से छह विकेट पर 245 रन बनाए। अय्यर ने निहाल वढेरा (27) के साथ तीसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी भी की। प्रभसिमरन सिंह (42) और प्रियांश आर्य (36) ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 24 गेंद में 66 रन जोड़कर टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 34, 11 गेंद, चार छक्के, एक चौका) ने अंत में तेजतर्रार पारी खेलकर टीम का स्कोर 240 रन के पार पहुंचाया।

Read More: Woman Molested in Tikamgarh: छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को जिंदा जलाने की कोशिश, खिड़की में डाला पेट्रोल, 3 लोग बुरी तरह झुलसे

सनराइजर्स की ओर से हर्षल पटेल ने 42 रन देकर चार जबकि आईपीएल में पदार्पण कर रहे ईशान मलिंगा ने 45 रन देकर दो विकेट चटकाए। मोहम्मद शमी बेहद महंगे साबित हुए। उन्होंने चार ओवर में बिना विकेट लिए 75 रन लुटाए जो आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे महंगा स्पैल है। लक्ष्य का पीछा करने उतरे सनराइजर्स को अभिषेक और हेड ने बेजोड़ शुरुआत दिलाई। हेड ने अर्शदीप सिंह (37 रन पर एक विकेट) के दो ओवर में पांच चौके मारे जबकि अभिषेक ने मार्को यानसेन के ओवर में चार चौकों के साथ शुरुआत की और फिर यश ठाकुर का स्वागत एक चौके और दो छक्कों के साथ किया।

Read More: Sex With Dog : बेजुबानों को भी नहीं छोड़ रहे दरिंदे! राजधानी में युवक ने कुत्ते से मिटाई हवस, अब पहुंचा सलाखों के पीछे 

अभिषेक हालांकि यश की गेंद पर भाग्यशाली रहे जब शशांक सिंह ने उनका कैच पकड़ लिया लेकिन यह नोबॉल हो गई। सनराइजर्स ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 83 रन बनाए। अभिषेक ने ग्लेन मैक्सवेल पर चौके के साथ सिर्फ 19 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और फिर युजवेंद्र चहल (56 रन पर एक विकेट) पर छक्के के साथ आठवें ओवर टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। हेड ने मैक्सवेल पर लगातार दो छक्कों और चहल पर चौके के साथ 31 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

Read More: CG Ki Baat: चंगाई सभा..धर्मांतरण का जरिया? अगर सरकार को पता है धर्मांतरण का तरीका तो इस पर कब लगेगा अंकुश? देखिए पूरी रिपोट 

अभिषेक ने शशांक पर लगातार दो चौकों जड़ने के बाद चहल की गेंद पर एक रन के साथ 40 गेंद में शतक जड़ा। हेड ने 13वें ओवर में चहल पर छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर मैक्सवेल के हाथों लपके गए। अभिषेक ने 15वें ओवर में चहल पर दो छक्कों के और एक चौके के साथ टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। सनराइजर्स को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 41 रन की दरकार थी। अभिषेक ने 16वें ओवर में यश पर छक्के और चौके से 13 रन बटोरे।

Read More: Tata Steel Share Price: BUY रेटिंग के साथ टाटा स्टील में तेजी की उम्मीद, एक्सपर्ट बोले, 180 रुपये तक बढ़ेगा स्टॉक – NSE: TATASTEEL, BSE: 500470 

अभिषेक हालांकि अर्शदीप के अगले ओवर में डीप मिडविकेट पर स्थानापन्न खिलाड़ी दुबे को कैच दे बैठे। सनराइजर्स को अंतिम तीन ओवर में 22 रन की जरूरत थी। हेनरिक क्लासेन (नाबाद 21) ने शशांक पर दो चौके और एक छक्के के साथ सनराइजर्स की जीत सुनिश्चित की। इससे पहले अय्यर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया जिसके बाद प्रभसिमरन और प्रियांश ने तूफानी पारियां खेली जिससे टीम ने पावर प्ले में एक विकेट पर 89 रन जोड़े। प्रभसिमरन ने शमी के पहले ओवर में लगातार तीन चौके मारे। प्रियांश ने सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस पर छक्का जड़ने के बाद शमी पर भी लगातार दो छक्के मारे।

Read More: Sex With Dog : बेजुबानों को भी नहीं छोड़ रहे दरिंदे! राजधानी में युवक ने कुत्ते से मिटाई हवस, अब पहुंचा सलाखों के पीछे 

प्रियांश ने हर्षल पर भी छक्का जड़ा लेकिन इसी तेज गेंदबाज की गेंद को हवा में लहराकर नितीश कुमार रेड्डी को कैच दे बैठे। उन्होंने 13 गेंद का सामना करते हुए चार छक्के और दो चौके मारे। तेज गेंदबाज ईशान ने प्रभसिमरन को कमिंस के हाथों कैच कराके सनराइजर्स को दूसरी सफलता दिलाई। प्रभसिमरन ने 23 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का मारा। पंजाब के रनों का शतक नौवें ओवर में पूरा हुआ। अय्यर ने कमिंस पर छक्का जड़ने के बाद स्पिनर जीशान अंसारी के ओवर में दो छक्के और एक चौका मारा। उन्होंने शमी पर चौके के साथ सिर्फ 22 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जो आईपीएल में उनका सबसे तेज अर्धशतक है।

Read More: Jio Finance Share Price: जियो फाइनेंस के शेयर में 4 फीसदी से ज्यादा की उछाल, एक्सपर्ट ने 316 रुपये का दिया टारगेट – NSE: JIOFIN, BSE:543322 

ईशान ने निहाल (27) को पगबाधा करके पंजाब को तीसरा झटका दिया। शशांक सिंह भी सिर्फ दो रन बनाने के बाद हर्षल की गेंद पर पगबाधा हो गए जिससे टीम का स्कोर चार विकेट पर 168 रन हो गया। अय्यर ने ईशान पर चार चौकों के साथ 17वें ओवर में टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर नाकाम रहे और सात गेंद में तीन रन बनाने के बाद हर्षल की गेंद पर बोल्ड हो गए। हर्षल ने इसी ओवर में अय्यर को भी हेड के हाथों कैच कराके पंजाब को दोहरा झटका दिया। स्टोइनिस ने अंतिम ओवर में शमी पर लगातार चार छक्कों के साथ टीम का स्कोर 250 रन के करीब पहुंचाया।

Related Articles

Back to top button