Uncategorized
ग्राम खुदमुदा के सरपंच ने लगवाया कोविड़-19 का प्रथम डोज, लोगो को ज्यादा से ज्यादा वैक्सिन लगवाने को अपील किये है।

बेरला:– ग्राम खुदमुदा के सरपंच ने लगवाया कोविड़-19 का प्रथम डोज, लोगो को ज्यादा से ज्यादा वैक्सिन लगवाने को अपील किये है। आपको बतादे की बेरला विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खुदमुदा में इस कोरोना महामारी को ध्यान रखते हुये। सरपंच विनोद निषाद ने सभी ग्रामवासियों को टीका लगवाने के लिए अपील किये है।
सरपंच विनोद निषाद ने कोविड़ शिल्ड का टीका प्रथम डोज लगवा लिया है उन्होंने 18 वर्ष से अधिक सभी लोगों को कोविड़-19 के टीकाकरण अभियान में टिका लगवाने को अपील किया गया।