Hardik Pandya Dating Jasmin Walia?: क्या जस्मीन वालिया को डेट कर रहें हार्दिक पांड्या, दुबई स्टेडियम में हुई स्पॉट, जानें कौन है रूमर्ड गर्लफ्रैंड

नई दिल्ली: Hardik Pandya Dating Jasmin Walia?: टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियन ट्रॉफी 2025 का मुकाबला खेला गया है। भारत और पाकिस्तान के हाई-वोल्टेज मुकाबले के दौरान ब्रिटिश सिंगर और टेलीविजन पर्सनालिटी जस्मिन वालिया को स्टेडियम में देखा गया। दिलचस्प बात यह रही कि वह भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल की पत्नी के साथ बैठी थीं, जिसके बाद उनके और भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या के रिश्ते को लेकर अटकलें एक बार फिर तेज हो गईं।
क्या जस्मिन वालिया को डेट कर रहे पंड्या?
Hardik Pandya Dating Jasmin Walia?: जस्मिन और हार्दिक के अफेयर की चर्चा कोई नई नहीं है। इससे पहले भी दोनों के एक साथ होने की अफवाहें तब उड़ीं, जब दोनों ने ग्रीस में एक ही होटल से अलग-अलग तस्वीरें साझा की थीं। हालांकि, दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी गतिविधियां लगातार सुर्खियां बटोरती रही हैं।
जस्मिन वालिया कौन हैं?
Hardik Pandya Dating Jasmin Walia?: जस्मिन वालिया ब्रिटिश-भारतीय सिंगर और टेलीविजन पर्सनालिटी हैं। वह अपने सुपरहिट गाने Bom Diggy के लिए जानी जाती हैं, जिसे उन्होंने ज़ैक नाइट के साथ मिलकर गाया था। यह गाना भारत में जबरदस्त हिट हुआ था और बॉलीवुड फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में भी इसे शामिल किया गया था। उनकी भारतीय जड़ों और संगीत करियर की वजह से वह भारत और यूके, दोनों जगहों पर अच्छी फैन फॉलोइंग रखती हैं।
हार्दिक पंड्या की निजी ज़िंदगी आई चर्चा
Hardik Pandya Dating Jasmin Walia?: भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या इन दिनों अपने क्रिकेट से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. ऐसी खबरें आ रही हैं कि वह अपनी पत्नी नताशा स्टांकोविच से अलग हो चुके हैं। दोनों का एक बेटा, अगस्त्य भी है। हालांकि, हार्दिक ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन उनकी कथित गर्लफ्रेंड जस्मिन वालिया के साथ जुड़ी खबरें लगातार वायरल हो रही हैं। फिलहाल, हार्दिक और जस्मिन ने अपने रिश्ते पर चुप्पी साध रखी है, लेकिन फैंस को उनकी सोशल मीडिया गतिविधियों में कई संकेत नजर आ रहे हैं। क्या यह अफवाह मात्र है या वाकई कुछ खास चल रहा है? इसका जवाब तो वक्त ही देगा।
Hardik Pandya ‘s rumoured Girlfriend Jasmin Walia spotted in the stadium
#INDvsPAK #ChampionsTrophy #HardikPandya pic.twitter.com/x9r1RzWwv8
— अभि
(@abhi7781_) February 23, 2025