Uncategorized

CG News: नौकरी पेशा लोगों से 3.72 करोड़ का फ्रॉड, गिरोह के 7 लोग गिरफ्तार

Fraud of Rs 3.72 crore from employed people, image source: ibc24

कांकेर: Fraud of Rs 3.72 crore from employed people नौकरी पेशा व्यक्तियों को झांसे में लेकर लोन दिलाने के नाम पर 3.72 करोड़ की ठगी करने वाले 7 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। कांकेर में लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का कांकेर पुलिस ने पर्दाफाश किया है।

एसडीओपी मोहशीन खान ने बताया कि चारामा के रहने वाले मनोज सिन्हा थाना आकर मामला दर्ज कराया था कि आरवी कम्पनी, अंबिकापुर स्पर्श एडवाईजर्स प्राईवेट लिमिटेड रायपुर के फाउंडर अभय कुमार गुप्ता, रागीव हुसैन, मनोज प्रधान, सुरेन्द्र करियाम एवं अन्य के ‌द्वारा कई सरकारी कर्मचारी से अधिकतम से अधिकतम लोन दिलाने का तथा उसका EMI कंपनी के ‌द्वारा ही चुकाने का झांसा देकर, करीब 28 नामदज लोग और अन्य पीड़ितों के साथ धोखा देकर सबके ऊपर मल्टीप्लाई बैंकों से लोन सेन्सन कराया गया था।

read more: Saif Ali Khan Attack Case: हमले के दिन क्या हुआ था सैफ के साथ, चार्जशीट में करीना ने खोला हर एक राज

Fraud of Rs 3.72 crore from employed people, आरोपियों के द्वारा शासकीय कर्मचारियों को चिन्हांकित कर जिन लोगों को लोन की जरूरत हो या किसी मजबूरी में हो, परन्तु उन्हें अपने सैलरी के बेस पर कोई बैंक लोन नहीं देते थे एवं जिनका पहले भी लोन चल रहा है, उनको भी आपका लोन क्लोज करके आपको लोन दिया जायेगा, ऐसा बोलकर झांसे में लेकर, आर वी कम्पनी अम्बिकापुर एवं रायपुर स्पर्श एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड रायपुर के द्वारा ठगा गया। जिनसे उक्त कपनी का टाईअप है ऐसे कई बैंकों जैसे HDFC, ICICI, Bandhan, Axis, IDFC, YES, Kotak Bank, bank of baroda एवं प्राइवेट फाइनेंस कम्पनियों आदित्य बिड़ला घोला मंडलम, बजाज फाईनेश, fullertion india finnablo एवं पायरॉस एपके द्वारा लोन लेने वाले लोगों से PAN कार्ड आधार कार्ड, सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट, फार्म नं. 16 इत्यादि लोगों से लेकर कई बैंको से घर बैठे ही बगैर बैंक गए ही आरोपियों के द्वारा पर्सनल लोन शैक्शन कराया जाता था।

read more:  Weather Update: फिर बदला मौसम का मिजाज! कई जिलों में बारिश ने दिखाए अपने तेवर, लोगों को मिली गर्मी से राहत

पूरे मामले में आरोपी 50 प्रतिशत राशि को आरटीजीएस यूपीआई चेक, नगद माध्यम से पीड़ितों से लिया जाता था। सेक्शन लोन का ईएमआई कंपनी के द्वारा पटाया जाएगा, बोलकर कुल 28 लोगों से 3 करोड़ रुपये से अधिक धोखाधड़ी किया गया था।

Related Articles

Back to top button