Uncategorized

Sky Gold Ltd Share: बोनस शेयर की बारिश के बाद अब नया धमाका, एक साल में निवेशकों का पैसा हुआ डबल – NSE: SKYGOLD, BSE: 541967

(Sky Gold Ltd Share, Image Source: IBC24)

Sky Gold Ltd Share: ज्वेलरी बनाने वाली कंपनी स्काई गोल्ड लिमिटेड को एक बड़ी ब्रांड से नया ऑर्डर मिला है। कंपनी को हर महीने 200 किलोग्राम सोने के ज्वेलरी का बड़ा ऑर्डर मिला है। इस खबर के सामने आते ही शुक्रवार को कंपनी के शेयर में जबरदस्त उछाल आया और 4.99% का अपर सर्किट लगा है। इसके साथ ही कंपनी का शेयर भाव बढ़कर 319.95 रुपये हो गया।

दो बार बोनस, दो बार डिविडेंड

स्काई गोल्ड लिमिटेड ने अपने निवेशकों को दो साल में दो बार बोनस शेयर दिए हैं। 2022 में 1:1 बोनस दिया गया था, यानी एक शेयर पर एक बोनस शेयर। फिर 2023 में कंपनी ने 1:9 बोनस शेयर दिए, यानी एक शेयर पर नौ बोनस। इसके अलावा कंपनी ने साल 2023 में दो बार एक-एक रुपये का डिविडेंड भी दिया है।

दमदार रिटर्न से निवेशकों को हुआ फायदा

हालांकि पिछले 3 महीनों में यह शेयर 18% गिरा है, लेकिन फिर भी यह स्टॉक 1 साल में 184% का रिटर्न देने में सफल रहा है। यानी जिन निवेशकों ने एक साल पहले पैसा लगाया था, उनका पैसा लगभग दोगुना हो चुका है। कंपनी का 52 वीक हाई 488.55 रुपये और लो 101.10 रुपये रहा है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 4.69 करोड़ रुपये है।

5 साल में 3000% रिटर्न, प्रमोटर की मजबूत पकड़

स्काई गोल्ड लिमिटेड के शेयरों ने 2 साल में 800% और 5 साल में 3000% से ज्यादा रिटर्न दिया है। यानी लंबे समय के निवेशकों के लिए यह स्टॉक मल्टीबैगर साबित हुआ है। मार्च तिमाही के अनुसार, कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 58.18% और पब्लिक की हिस्सेदारी 41.82% है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button