Movie on Sunita Williams: सुनीता विलियम्स का किरदार निभाएगी ऐक्ट्रेस विद्या बालन!.. बॉलीवुड कर रहा फिल्म बनाने की तैयारी

Movie on Sunita Williams in Bollywood : कानपुर: भारतीय मूल की प्रसिद्ध अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के साहस और धैर्य की चर्चा दुनियाभर में हो रही है। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में लगभग नौ महीने फंसे रहने के बाद हाल ही में उनकी सुरक्षित वापसी हुई है। अब बॉलीवुड उनके जीवन और अंतरिक्ष मिशन पर फिल्म बनाने की तैयारी कर रहा है।
इस संबंध में अभिनेत्री विद्या बालन का बयान सामने आया है। कानपुर दौरे के दौरान उन्होंने कहा, “मैं सुनीता विलियम्स के योगदान की सराहना करती हूं। उन पर फिल्म बनने जा रही है और मेरी कोशिश है कि मैं उसमें उनका किरदार निभाऊं। अगर ऐसा होता है तो खुद को बहुत सौभाग्यशाली मानूंगी।” विद्या बालन ने बताया कि वह बचपन से ही अभिनय से जुड़ी रही हैं और “हम पांच” नामक धारावाहिक से उनके करियर की शुरुआत हुई थी, जिसे वह आज भी याद करती हैं।
अंतरिक्ष पर आधारित भारतीय फिल्में
Movie on Sunita Williams in Bollywood : भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अब तक कई अंतरिक्ष और विज्ञान-केंद्रित फिल्में बन चुकी हैं, जिनमें मिशन मंगल, रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट, कोई मिल गया, पीके, चांद पर चढ़ाई और जीरो जैसी फिल्में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा पा चुकी हैं।
सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष यात्रा
गौरतलब है कि सुनीता विलियम्स और उनके साथी अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर को केवल 8 दिनों के मिशन के लिए अंतरिक्ष में भेजा गया था, लेकिन तकनीकी समस्याओं के चलते उन्हें वहां 286 दिन बिताने पड़े। इस दौरान उन्होंने पृथ्वी के 4,576 चक्कर लगाए और लगभग 195 मिलियन किलोमीटर की दूरी तय की।
भारत रत्न की मांग
Movie on Sunita Williams in Bollywood : इस अद्वितीय उपलब्धि के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुनीता विलियम्स को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की मांग की है। विधानसभा में बोलते हुए उन्होंने कहा, “हम सुनीता विलियम्स और उन्हें बचाने वाली पूरी टीम को धन्यवाद देते हैं। उन्होंने असाधारण साहस दिखाया है और मैं चाहती हूं कि उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाए।” इस तरह सुनीता विलियम्स का जीवन और अंतरिक्ष में उनका संघर्ष आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा।