छत्तीसगढ़
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक : “गांव चलो, घर चलो अभियान” के तहत आज बिल्हा विधानसभा के ग्राम परसदा में पहुंचकर घर-घर जनसंपर्क कर स्थानीय नागरिकों से भेंट की। इस अवसर पर केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी तथा योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से आत्मीय संवाद कर उनकी समस्याएं और अनुभव सुने।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक : “गांव चलो, घर चलो अभियान” के तहत आज बिल्हा विधानसभा के ग्राम परसदा में पहुंचकर घर-घर जनसंपर्क कर स्थानीय नागरिकों से भेंट की। इस अवसर पर केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी तथा योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से आत्मीय संवाद कर उनकी समस्याएं और अनुभव सुने।
यह अभियान केवल संपर्क का माध्यम नहीं, अपितु सेवा, संवाद और समर्पण का जीवंत संकल्प है। इसका मूल उद्देश्य है कि भाजपा सरकार की लोकहितकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और विकास की अनुभूति गांव-गांव तक सुनिश्चित हो।