छत्तीसगढ़

नवीन उद्योगों की स्थापना के लिए कार्यशाला संपन्न

नवीन उद्योगों की स्थापना के लिए कार्यशाला संपन्न

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट l 09 अप्रैल 2025/ वाणिज्य एवं उद्योग विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार डिस्ट्रीक्ट आउटरिच एण्ड केपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत कलेक्टर अवनीश शरण की अध्यक्षता में एक दिवसीय औद्योगिक विकास नीति 2024-30, आरएएमपी, ईओडीबी का संभाग स्तरीय कार्यक्रम जल संसाधन विभाग के प्रार्थना सभाकक्ष में आयोजित किया गया। कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों द्वारा पी. पी. टी. के माध्यम से औद्योगिक नीति 2024-30 के अंतर्गत एमएसएमई के प्रदर्शन को बढ़ावा देने, तेजी लाने एवं ईजी आफ डूइंग बिजनेस के सफल कार्यान्वयन सुधार हेतु यूजर जागरूकता के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिला व्यापार एवं उद्योग बिलासपुर के मुख्य प्रबंधक, संचालक उद्योग संचालनालय से सहायक संचालक श्रीमती एमेस्वरी साहू, जीपीएम, मुंगेली, जांजगीर-चांपा एवं कोरबा के महाप्रबंधकों एवं उद्योगपतियों सहित छत्तीसगढ़ लघु एवं सहायक उद्योग संघ के अध्यक्ष हरीश केडिया, जिला उद्योग संघ के महासचिव शरद सक्सेना एवं जिले के 11 विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button