मुंगेली पुलिस की कार्रवाई: आदर्श सिंह गिरफ्तार, पीड़िता को धमकी देकर वायरल किया था अश्लील वीडियो…

मुंगेली पुलिस की कार्रवाई: आदर्श सिंह गिरफ्तार, पीड़िता को धमकी देकर वायरल किया था अश्लील वीडियो…
मुंगेली पुलिस ने एक बड़े मामले में कार्रवाई करते हुए आदर्श सिंह को गिरफ्तार किया है। आदर्श सिंह पर आरोप है कि उसने एक पीड़िता को धमकी देकर उसका अश्लील वीडियो स्नैपचैट के माध्यम से वायरल कर दिया था।
आरोपी आदर्श सिंह ने पीड़िता को धमकी दी थी कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी, तो वह उसका अश्लील वीडियो उसके परिजनों को भेज देगा। इस धमकी के बाद पीड़िता ने आरोपी की बात मान ली और उसका अश्लील वीडियो स्नैपचैट के माध्यम से स्क्रीन रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद आरोपी ने उस वीडियो को वायरल कर दिया।
मुंगेली पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी आदर्श सिंह पिता राणा प्रताप सिंह उम्र 23 साल निवासी बैहसरी थाना दाढी जिला बेमेतरा हाल मुकाम नया बस स्टैण्ड मुंगेली .को दिनांक 08.04.2025 के विधिवत गिरफ्तार कर गिर० कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।