छत्तीसगढ़

अनिष्क फाउंडेशन एवं गांधी फेलो के प्रयास से बनाया गया बिल्डिंग एज लर्निंग एड

अनिष्क फाउंडेशन एवं गांधी फेलो के प्रयास से बनाया गया बिल्डिंग एज लर्निंग एड
 नारायणपुर, 20 जनवरी 2023 – प्राथमिक शाला बंगलापारा में गांव के बच्चो को बिना कक्षा में बैठे ज्ञान प्राप्त करने एक अनोखी पहल की गई। अनिश्क फाउंडेशन और गांधी फेलो विद्यालय प्रबंधक के साथ मिलकर विद्यालय में कक्षा और बरामदे की दीवारों में पाठ्यक्रम से संबंधित चित्र बनाकर शिक्षा अनवरत जारी रखने का प्रयास किया गया है। इस तरह शिक्षक के न होने पर भी बच्चे इन आकर्षक चित्रों से सुसज्जित बोलती दीवारों के माध्यम से पढ़ना लिखना सीख सके। बाला की शुरुआत प्राथमिक शाला बंगलापारा नारायणपुर जो की सालो से खराब स्थिति में रहा, विद्यालय को बेहतर बनाने के लिए अनिश्क फाउंडेशन के को फाउंडर विवेक श्रीवास, राहुल यादव, पीरामल फफाउंडेश/नीति आयोग की गांधी फेलो यास्मीन मेमन, जिले के नवयुवा कविता नाग, गोपाल पटेल और लखन पटेल ने मिलकर विद्यालय में बाला में काम किया। जिसमे विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती चेतमणी नंदी का सहयोग रहा।
बाला कार्य विद्यालय के लिए महत्वपूर्ण विचार है। बाला में दीवार पर बनाए गए चित्रों की सहायता से बच्चों में सीखने की आदत का रोपण, बौद्धिक क्षमता वर्धन, विद्यालय परिसर में शैक्षणिक वातावरण को विकसित करने का एक प्रयास किया गया है। बच्चो की ड्रॉप आउट संख्या कम करने और लगातार विद्यालय आने को प्रेरित करने के का भी प्रयास किया जा सकता है। चित्रकारिता का उद्देश्य बच्चो में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना व अन्य रोचक जानकारी प्रदान करना है

Related Articles

Back to top button