Uncategorized

Sushasan Tihar 2025 In CG: आज से शुरू होगा साय सरकार का ‘सुशासन तिहार’, तीन चरणों में होगा लोगों की समस्याओं का समाधान

Sushasan Tihar 2025 In CG/ image source: CG DPR

रायपुर: Sushasan Tihar 2025 In CG: छत्तीसगढ़ में सुशासन को मजबूती प्रदान करने विष्णुदेव साय सरकार 8 अप्रैल यानी आज से “सुशासन तिहार-2025” का आयोजन कर रही है। रायपुर में इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है। रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने बताया कि, जनसमस्याओं के त्वरित समाधान, जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा और जन संवाद को मजबूत सशक्त बनाने तीन चरणों में “सुशासन तिहार-2025 का आयोजन होगा।

यह भी पढ़ें: Grenade attack on Manoranjan Kalia House: पूर्व मंत्री और दिग्गज भाजपा नेता के घर पर ग्रेनेड अटैक, अज्ञात बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम 

समस्याओं का होगा त्वरित समाधान

Sushasan Tihar 2025 In CG: पहले चरण में आम जनता से उनकी समस्याओं के संबंध में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक ग्राम पंचायत मुख्यालयों और नगरीय निकाय कार्यालयों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। इन स्थलों पर समाधान पेटी रखी जाएगी, ताकि लोग अपनी समस्याएं और शिकायतें निःसंकोच लिखकर उसमें डाल सकें। ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की भी पोर्टल में व्यवस्था रहेगी। सभी प्राप्त आवेदनों को स्कैन कर सॉफ्टवेयर में अपलोड किया जाएगा। 5 से 31 मई 2025 के दौरान प्रत्येक 8 से 15 पंचायतों के मध्य समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें आवेदकों को उनके आवेदनों की स्थिति की जानकारी दी जाएगी। जिन आवेदनों का निराकरण शिविर में सम्भव हो, शिविर में किया जाए, शेष आवेदनों का समाधान एक माह में कर आवेदकों को सूचित किया जाए। इस दौरान कलेक्टर जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

Related Articles

Back to top button