Uncategorized

CG Ki Baat: जुर्म से बिटिया हारी.. दुर्ग का दुख भारी, कितने शहर, कितनी बेटियां, कितनी बार, कब तक बच्चियों से होती रहेगी दरिंदगी?

CG Ki Baat| Image source: IBC24

CG Ki Baat: रायपुर। आंखें नम, गला रूंधा, बिलकुल निःशब्द.. एक छोटी सी बच्ची ने जिसने अभी दुनिया में कदम ही रखा था, उसे छीन बड़ी ही दरिंदगी के साथ लिया गया । बेटी इस तरह दुनिया से जाएगी ये यकीन करना मुश्किल है। हमारे लिए भी और उनके परिजनों के लिए भी। हम आज छत्तीसगढ़ की बात दुर्ग शहर से कर रहे हैं। इसलिए क्योंकि आंखों में आंसू भले ही हो पर सवाल पूछना जरूरी है। आवाज उठाना जरूरी है, इसलिए भी.. क्योंकि आज अगर ख़ामोश रहे तो कल सन्नाटा होगा।

Read More: CM sai on durg child murder: दुर्ग में बच्ची के साथ रेप के बाद मर्डर, मुख्यमंत्री साय ने कहा अपराधियों को समय सीमा के भीतर दिलाएंगे कड़ी से कड़ी सजा  

6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या

दुर्ग पुलिस ने मोहन नगर थाना क्षेत्र में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने घर की छत पर बने कमरे में इस घटना को अंजाम दिया, क्योंकि उस समय उसकी बुआ दादी पूजन भजन कर रही थी। त​भी मौका पाकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपी ने सिगरेट से मासूम के प्राइवेट पार्ट पर दागा, बलात्कार के प्रयास के दौरान तिल तिल कर तड़प कर बच्ची की जान चली गई।

Read More: Politics on Petrol Diesel Price: मोदी सरकार ने बढ़ाई पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी, कांग्रेस ने पूछा- कहां से आती है इतनी बेशर्मी? 

सगा चाचा निकला मुख्य आरोपी

पुलिस ने कहा कि ऐसा करने के पीछे आरोपी की मानसिकता क्या थी इसकी जांच और पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि बच्ची कन्या भोजन के लिए घर से निकली थी, अंतिम समय में जहां पर वह बच्ची देखी गई थी, उसी घर के सामने एक कार में बच्ची का शव मिला था। शव की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में बच्ची के साथ दरिंदगी की गई थी। पुलिस ने कहा है कि मुख्य आरोपी बच्ची का सगा चाचा है, उसे हिरासत में ले लिया गया है।

Related Articles

Back to top button