छत्तीसगढ़
क्षेत्र में लूटपाट करने वाले फरार आरोपियों पर सरकण्डा पुलिस का प्रहार।

क्षेत्र में लूटपाट करने वाले फरार आरोपियों पर सरकण्डा पुलिस का प्रहार।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट l
📌 लूट के दो घटनाओं को अंजाम देकर हो गये थे फरार।
📌 लूट एवं चोरी किये 3 मोटर सायकल किमती 10000रू. का मशरूका बरामद।
📌 थाना सरकण्डा क्षेत्रांतर्गत लूट करने के साथ ही थाना सीपत क्षेत्र में भी किये थे चोरी।
📌 प्रकरण में विधि से संघर्षरत् 02 नाबालिग थे शामिल।
📌 पूर्व में 2 विधि से संघर्षरत् नाबालिक सहित 3 आरोपी है गिरफ्तार।
📌 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश।
नाम आरोपी:-
- प्रिंस राज उर्फ जानू पिता स्व. प्रमोद सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी तिफरा बछेरापारा थाना सिरगिट्टी, जिला बिलासपुर छ.ग.।
- डूमर रंधारी पिता कमल साय रंधारी उम्र 45 वर्ष निवासी घाटपुरा थाना कोसामुंडा जिला नवरंगपुर उड़िसा।