Swiggy Biryani Issue: नवरात्रि में प्योर वेजिटेरियन युवती ने मंगवाई वेज बिरयानी, पार्सल खोला तो रह गई दंग, वीडियो जारी कर किया पाप का खुलासा

नई दिल्ली: Swiggy Biryani Issue: पिछले कुछ समय से ऑनलइन फ़ूड डिलवरी में काफी शिकायते सामने आ रही है। स्विगी और जोमेटो जैसी बड़ी कंपनियां अपने ग्राहकों उनके द्वारा ऑर्डर की जगह दुसरा खाना भेज रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी घटनाओं के बहुत से वीडियो आपको देखने के लिए मिल जाएंगे। इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा से एक खबर सामने आई है, जिसमे युवती ने दवा किया है कि, उसने स्विगी से वेज बिरयानी ऑर्डर की, लेकिन उसके घर पर चिकन बिरयानी आई।
युवती ने रेस्टोरेंट पर लगाए गंभीर आरोप
Swiggy Biryani Issue: दरअसल, ग्रेटर नोएडा के बिसरख इलाके में रहने वाले छाया शर्मा नाम की युवती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि, उसने स्विगी से वेज बिरयानी ऑर्डर की थी, लेकिन उसके चिकन बिरयानी भेजी गई। छाया ने वीडियो में बताया कि, उन दिनों नवरात्रि चल रही थी और मैं प्योर वेजिटेरियन हूं। फ़ूड डिलीवर होने के बाद मैंने गलती से एक-दो बाइट खा भी ली उसके बाद मुझे पता चला कि ये चिकन बिरयानी है।
ग्रेटर नोएडा की छाया शर्मा ने स्विगी से वेज बिरयानी ऑर्डर की, लेकिन घर पर आई चिकन बिरयानी।
छाया कहती हैं– उन दिनों नवरात्र चल रहे थे। मैं प्योर वेजेटेरियन हूं। मैंने गलती से एक–दो बाइट खा भी ली। pic.twitter.com/tePjKQar0s
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 7, 2025
रेस्टोरेंट की तरफ से नहीं मिला कोई जवाब
Swiggy Biryani Issue: वीडियो जारी करते हुए छाया शर्मा ने आरोप लगाया कि, रेस्टोरेंट ने जानबूझकर उसे नवरात्रि के दौरान चिकन बिरयानी भेजी, यह एक ऐसा समय है जब कई हिंदू शाकाहारी भोजन करते हैं। उसने ‘शुद्ध शाकाहारी’ होने का दावा किया और कहा कि उसने “दो से तीन चम्मच” खाने के बाद ही महसूस किया कि उसमें मांस है। महिला के अनुसार, उसने “लखनवी कबाब पराठा” नामक एक रेस्टोरेंट में अपना ऑर्डर दिया था। गड़बड़ी का पता चलने के बाद, उसने रेस्टोरेंट से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन पाया कि वह बंद हो चुका था और किसी ने भी उसकी कॉल का जवाब नहीं दिया।