Bilaspur Fraud News: मां-बेटी की जोड़ी ने व्यापारी से की ठगी, शादी का झांसा देकर वसूले 23 लाख रुपए, ऐसे रची लूट की साजिश

बिलासपुर: Bilaspur Fraud News: चकरभाठा थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां मां-बेटी की जोड़ी ने एक व्यापारी को शादी का झांसा देकर करीब 23 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित व्यापारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें बताया गया है कि आरोपी महिला ने अपनी बेटी की शादी कराने का प्रस्ताव रखकर उसे विश्वास में लिया।
Read More: Sex racket busted: रेड-लाइट इलाके में वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर की गई महिला, पुलिस ने मुक्त कराया
Bilaspur Fraud News: भरोसा जीतने के बाद उन्होंने धीरे-धीरे व्यापारी से अलग-अलग बहानों से लाखों रुपये ऐंठ लिए। बताया जा रहा है कि ठगी की यह पूरी वारदात लंबे समय तक चली। जब व्यापारी को शक हुआ और उसने शादी की बात दोहराई तो मां-बेटी ने बातचीत बंद कर दी। इसके बाद ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने चकरभाठा थाने में शिकायत दर्ज कराई।
Bilaspur Fraud News: पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि मां-बेटी पहले भी इस तरह की धोखाधड़ी कर चुकी हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।